झारखंड में निवेश जुटाने की तैयारी, उद्योगपतियों से मिलने दिल्ली पहुंचे CM हेमंत
बीजेपी द्वारा उठाए गए सवाल पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि अगर बीजेपी वर्तमान सरकार पर सवाल उठा रही है तो उन्हें अपने गिरेबान में झांक क जरूरत है.
Ranchi: राज्य सरकार ने नई औद्योगिक और निवेश प्रोत्साहन नीति के जरिए झारखंड में औद्योगिक विकास का रोडमैप तैयार किया है, जिसे लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) दिल्ली पहुंच चुके हैं.
हालांकि, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस कदम का स्वागत किया है लेकिन निवेशकों के आने पर असमंजस भी जताया है. बीजेपी के रांची विधायक सह पूर्व मंत्री सीपी सिंह का कहना है कि यहां व्यवस्था सुधारने की जरूरत है क्योंकि निवेशक तो आते हैं पर उन्हें भगा दिया जाता है.
ये भी पढ़ें- झारखंड: सरकारी कर्मचारियों को सौगात, केंद्र की तर्ज पर HRA में बढ़ोतरी
वहीं, बीजेपी द्वारा उठाए गए सवाल पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि अगर बीजेपी वर्तमान सरकार पर सवाल उठा रही है तो उन्हें अपने गिरेबान में झांक क जरूरत है क्योंकि झारखंड में ज्यादातर बीजेपी का ही शासन रहा है. ऐसे में वे व्यवस्था सुधार पाने में असमर्थ रहे लेकिन अब यह राज्य की हेमंत सरकार है, जो हर व्यवस्था को धीरे-धीरे दउरुस्त कर रही है.