Ranchi: अगर आप 8 जनवरी को सीतारामपुर-जसीडीह-झाझा रूट पर सफर करने वाले हैं तो आप के लिए ये खबर जरूरी है. दरअसल, रेलवे ने इस रूट पर चलने वाल 9 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. इसके अलावा 5 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है और 10 और ट्रेनों के परिचालन में भी बदलाव किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन ट्रेनों को किया गया है रद्द 


03769/03770 जसीडीह-झाझा-जसीडीह मेमू पैसेंजर
03581/03582 जसीडीह-बांका-जसीडीह पैसेंजर
03538/03539 जसीडीह-अंडाल-जसीडीह पैसेंजर
03678 बैद्यनाथ धाम-आसनसोल मेमू स्पेशल
 03675/03676 आसनसोल-झाझा-आसनसोल मेमू पैसेंजर


इन ट्रेनों के रूट में हुआ बदलाव 


 12317 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस (8 जनवरी को शुरू होगी)
12326 नंगल डैम-कोलकाता एक्सप्रेस (7 जनवरी को शुरू होगी)
12304 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस (7 जनवरी को शुरू होगी)
 12274 नई दिल्ली-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस (7 जनवरी को शुरू होगी)
 13006 अमृतसर-हावड़ा मेल (7 जनवरी को शुरू हाने होगी)


इन ट्रेनों का रूट हुआ छोटा 


03573/03572 मोकामा-जसीडीह-मोकामा मेमू पैसेंजर और 13207/13208 पटना-जसीडीह-पटना मेमू एक्सप्रेस की यात्रा झाझा स्टेशन पर खत्म हो जेगो


18183 टाटानगर-दानापुर एक्सप्रेस  आसनसोल तक ही जाएगी.


गाड़ी संख्या 03681 आसनसोल-जसीडीह मेमू पैसेंजर मधुपुर स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट की जाएगी.