Indian Railway: बिहार-झारखंड के यात्री के लिए बड़ी खबर! 8 जनवरी को रद्द हुई ये ट्रेनें, यहां देखें लिस्ट
अगर आप 8 जनवरी को सीतारामपुर-जसीडीह-झाझा रूट पर सफर करने वाले हैं तो आप के लिए ये खबर जरूरी है. दरअसल, रेलवे ने इस रूट पर चलने वाल 9 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है.
Ranchi: अगर आप 8 जनवरी को सीतारामपुर-जसीडीह-झाझा रूट पर सफर करने वाले हैं तो आप के लिए ये खबर जरूरी है. दरअसल, रेलवे ने इस रूट पर चलने वाल 9 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. इसके अलावा 5 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है और 10 और ट्रेनों के परिचालन में भी बदलाव किया है.
इन ट्रेनों को किया गया है रद्द
03769/03770 जसीडीह-झाझा-जसीडीह मेमू पैसेंजर
03581/03582 जसीडीह-बांका-जसीडीह पैसेंजर
03538/03539 जसीडीह-अंडाल-जसीडीह पैसेंजर
03678 बैद्यनाथ धाम-आसनसोल मेमू स्पेशल
03675/03676 आसनसोल-झाझा-आसनसोल मेमू पैसेंजर
इन ट्रेनों के रूट में हुआ बदलाव
12317 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस (8 जनवरी को शुरू होगी)
12326 नंगल डैम-कोलकाता एक्सप्रेस (7 जनवरी को शुरू होगी)
12304 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस (7 जनवरी को शुरू होगी)
12274 नई दिल्ली-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस (7 जनवरी को शुरू होगी)
13006 अमृतसर-हावड़ा मेल (7 जनवरी को शुरू हाने होगी)
इन ट्रेनों का रूट हुआ छोटा
03573/03572 मोकामा-जसीडीह-मोकामा मेमू पैसेंजर और 13207/13208 पटना-जसीडीह-पटना मेमू एक्सप्रेस की यात्रा झाझा स्टेशन पर खत्म हो जेगो
18183 टाटानगर-दानापुर एक्सप्रेस आसनसोल तक ही जाएगी.
गाड़ी संख्या 03681 आसनसोल-जसीडीह मेमू पैसेंजर मधुपुर स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट की जाएगी.