लातेहार: लातेहार जिले के बालूमाथ के पूर्व जिला परिषद के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साहू को अज्ञात अपराधियों द्वारा शनिवार की देर शाम गोली मारे जाने के बाद रांची मेडिकल हॉस्पिटल में इलाज के दौरान अहले सुबह मौत हो गई . मौत की खबर सुनते ही बालूमाथ में मातम पसर गया और आक्रोशित ग्रामीणों ने रांची - चतरा मार्ग को जाम कर दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



जानें क्या है पूरा मामला 


बता दें कि झारखंड के लातेहार जिले के बालूमाथ में कोयला व्यवसायी सह भाजपा के कद्दावर नेता राजेन्द्र प्रसाद साहू पर शनिवार की शाम गोलियां बरसाईं गई थी. वो इस हमले में बुरी तरह जख्मी हो गए थे. उन्हें बेहद गंभीर हालत में इलाज के लिए रांची लाया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा थे. उन्हें जेल में बंद गैंगस्टर अमन साव के गैंग ने धमकी दी थी. राजेंद्र प्रसाद साहू लातेहार के पूर्व जिला परिषद् उपाध्यक्ष रह चुके थे. वह चतरा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव भी लड़ चुके हैं.


राजेंद्र साहू की इलाके में बड़ी पहचान रही है. पहले भी उन्हें कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. सुरक्षा के लिहाज से उन्हें एक बॉडीगार्ड भी दिया गया था. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इलाके के दूसरे व्यवसायी भी खौफ में है. लोगों ने अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने वारदात पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि राज्य की कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है, 90 के दशक का लालू राज जैसे हालात हैं. हेमंत सरकार में पुलिस, पुलिस का काम छोड़कर जमीन कब्जा करने में और वसूली करने में लगी है. यहां ट्रांसफर-पोस्टिंग में पैसा लिया 


लोगों ने की सड़क जाम 


भाजपा के कद्दावर नेता राजेन्द्र प्रसाद साहू के बाद लोगों में सड़क को जाम कर दिया है. लोगों का कहना है कि जब तक अपराधी पकड़े नहीं जाते हैं तो यहां से नहीं हटेंगे. पुलिस लगातार लोगों से बात कर रही है, ताकि सड़क के जाम को हटाया जा सके.


(इनपुट आईएएनएस/संजीव कुमार गिरि)