गढ़वा: Ram Mandir Pran Pratishtha: झारखंड के गढ़वा जिले में 22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित भगवान श्रीराम जी की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गजब का उत्साह देखा जा रहा है. हर गली, मोहल्ला, मेन रोड हो या मंदिर सभी जगहों पर भगवा लहरा रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन भी अपने स्तर से तैयारी कर रही है, ताकि 22 जनवरी को कोई अनहोनी न हो. इसके लिए सभी थानों में शांति समिति से लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक की जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गढ़वा सदर थाना हो या जिला समाहरणालय सभी जगहों पर शांति समिति की बैठक की जा रही है. क्योंकि 22 जनवरी को अयोध्या मे भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा है. मुख्य सचिव से वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्राप्त निर्देश के आलोक में 22 जनवरी, अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मद्देनजर गढ़वा जिला में विधि व्यवस्था संधारण की दृष्टिकोण से आज उपायुक्त शेखर जमुआर ने समाहरणालय के सभागार में शांति समिति की बैठक किया. 


उपायुक्त ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि शांतिपूर्ण और सौहार्द पूर्ण माहौल में आप कार्यक्रम का आयोजन करें, साथ हीं उक्त तिथि को निकालने वाले शोभायात्रा या बाइक रैली समेत अन्य कार्यक्रमों में डीजे के माध्यम से भड़काउ गाने ना बजाए. जिससे किसी भी जाति धर्म के लोग आहत हो. इस दौरान कोई भी ऐसा अनुचित कार्य न करें. जिससे जिला प्रशासन को हस्तक्षेप करना पड़े. 


उन्होंने कहा कि शोभायात्रा और बाइक रैली समेत अन्य कार्यक्रमों के लिए अपने क्षेत्र के अनुमंडल पदाधिकारी को सूचित अवश्य करें. उपायुक्त ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा ऐसे कार्यक्रमों के आयोजनों के दौरान माहौल बिगाड़ने का भी प्रयास किया जाता है. उन्होंने ऐसे असामाजिक तत्वों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि जिला प्रशासन की पैनी नजर ऐसे असामाजिक तत्वों पर है. समाज में अशांति फैलाने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. प्रशासन ड्रोन, सीसीटीवी और सोशल मीडिया के माध्यम से पैनी नजर बनाए हुए हैं. 


उपायुक्त ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया में बेवजह भड़काऊ पोस्ट कर माहौल को खराब करने का भी प्रयास किया जाता है. ऐसे लोगों पर साइबर सेल द्वारा नजर रखी जा रही है. आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों को चिन्हित कर उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. वहीं स्थानीय लोगों ने भी शहर में घूम-घूम कर शहरवासी को 22 जनवरी को उत्सव मनाने के लिए जागरूक कर रहे है.
इनपुट- आशीष प्रकाश राजा


यह भी पढ़ें- 'राम आएंगे तो अंगना सजाउंगी..' प्राण प्रतिष्ठा से पहले भक्तिमय हुआ खूंटी, भगवा झंडे भी पड़े कम