Ranchi: झारखंड के बाजार शुक्रवार को धनतेरस के अवसर पर जोरदार कारोबार के लिए तैयार हैं. राज्य चैंबर ऑफ कॉमर्स के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (एफजेसीसीआई) के उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने कहा, 'दो साल पहले कोविड-19 वैश्विक महामारी से उत्पन्न उथल-पुथल के बाद अब बाजार स्थिर है. लोगों की खर्च करने की क्षमता बढ़ी है. कह सकते हैं कि इस साल बाजार की स्थिति बेहतर है.' 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने कहा, 'हालांकि ऐसे आंकड़े देना उचित नहीं होगा, लेकिन हम उम्मीद कर रहे हैं कि पिछले धनतेरस की तुलना में कारोबार 25 प्रतिशत अधिक रहेगा.' दोपहिया और चार-पहिया वाहनों दोनों की मांग में वृद्धि के साथ वाहन क्षेत्र में तेज कारोबार होने की संभावना है. 


सुधा मोटर्स के निदेशक अभिषेक सिंह ने कहा, 'एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स) की मांग अधिक है. इसके अलावा इलेक्ट्रिक वाहनों खासकर दोपहिया वाहनों की मांग में भारी वृद्धि हुई है. बाजार का रुख सकारात्मक है और हमें उम्मीद है कि बिक्री पिछले वर्षों की तुलना में बेहतर होगी.' 


रांची स्थित इलेक्ट्रॉनिक सामानों के एक विक्रेता ने बताया बड़े स्क्रीन वाले स्मार्ट टेलीविजन, मोबाइल और साउंड सिस्टम की मांग में वृद्धि के साथ इलेक्ट्रॉनिक सामानों के बाजार में बड़ी संख्या में बिक्री की उम्मीद है. रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन और इंडक्शन कुकटॉप्स की भी बुकिंग बढ़ी है. हर साल की तरह इस बार भी बर्तनों के बाजार में तेजी की उम्मीद है. 


रांची के प्रमुख बर्तन बाजारों में ग्राहकों की भीड़ बृहस्पतिवार शाम से ही दिखने लगी थी. बर्तनों के विक्रेता रविंद्र अग्रवाल ने कहा, 'तांबा, इस्पात और कांस्य से बनी वस्तुओं की काफी मांग है. तांबा, इस्पात और कांस्य से बनी वस्तुओं की काफी मांग है.' 


सराफा बाजार में प्रमुख शोरूम और दुकानों में काफी चहल-पहल है क्योंकि पिछले साल की तुलना में इस साल सोने की मांग बढ़ी है. मल्होत्रा ने कहा कि स्थानीय बाजारों को ई-टेलर्स से बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, उपभोक्ता जागरूक हो रहे हैं और पिछले कुछ वर्षों की तुलना में ग्राहकों की संख्या में वृद्धि हुई है. उन्होंने बताया कि फेडरेशन ने लोगों से ऑनलाइन खरीदारी के बजाय स्थानीय बाजार से चीजें खरीदने की भी अपील की. 


(इनपुट भाषा के साथ)