1 दिन की बारिश ने रांची नगर निगम की खोली पोल, कई इलाकों में जलजमाव की समस्या
Jharkhand Samachar: बारिश के बाद गंदगी से जाम नालियां ओवर फ्लो होने लगीं. वहीं कवर्ड नालियां जाम होने के कारण उसमें बरसात का पानी नहीं जा पा रहा था.
Ranchi: रांची में 1 दिन की बारिश ने रांची नगर निगम की पोल खोल दी है. एक ओर जहां नालियां ओवरफ्लो होकर रोड पर बह रही थीं, वहीं दूसरी ओर सड़क किनारे का कचरा बहकर बीच रोड में आ गया. जबकि कई इलाकों में दुकानें और घर भी डूब गए. इससे यह साफ हो गया है कि नगर निगम सफाई और नाला उड़ाही के नाम पर केवल पब्लिक की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहा है.
बता दें कि बारिश के बाद गंदगी से जाम नालियां ओवर फ्लो होने लगीं. वहीं कवर्ड नालियां जाम होने के कारण उसमें बरसात का पानी नहीं जा पा रहा था. इससे कई इलाकों में जलजमाव की समस्या हो गई. जिसके कारण लोगों को आवाजाही में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. कई लोग तो बारिश के कारण अपने घरों में ही कैद रहे. देर रात जब इलाके में पानी कम हुआ तो लोगों ने राहत की सांस लीं.
ये भी पढ़ें- झारखंड: खूंटी में वज्रपात से 5 लोगों की मौत, एक ही परिवार से थे सभी लोग
इधर, तेज हवा के साथ हुई बारिश ने पूरे शहर को अस्त-व्यस्त कर दिया. इस दौरान कचहरी चौक, मेन रोड, बहू बाजार, सर्कुलर रोड में सर्किट हाउस के बाहर दो बड़े पेड़ गिर गए, जिससे घंटों तक रोड पर जाम लगा रहा. कुछ लोग पेड़ के नीचे से गाड़ियां लेकर निकल रहे थे तो कुछ लोग जाम में जूझते हुए नजर आए. काफी मशक्कत के बाद पुलिस और वन विभाग की टीम ने पेड़ों को हटाने में सफलता हासिल की. इसके बाद गाड़ियों का आवागमन सामान्य हुआ. दुकानें डूबी, मोहल्ले में तालाब बन गया लेकिन नगर निगम के द्वारा पानी की निकासी के लिए अब तक कोई नाली का निर्माण नहीं किया गया हैं. जिसे लेकर लोगों में गुस्सा है. लोग नगर निगम से मांग कर रहे है कि जल्द से जल्द यहां नालियों का निर्माण करवाया जाएं.