Bokaro: बोकारो में राज्य का तीसरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाए जाने का सपना जल्द साकार होगा. झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन और सेल के बोकारो स्टील प्लांट के बीच बोकारो के बालीडीह में स्टेडियम निर्माण के लिए 30 एकड़ जमीन लीज पर आवंटन करने को लेकर करार हुआ है. बोकारो के बालीडीह में BSL की जमीन लीज एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर हुआ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मौके पर बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश बीसीसीआई के पूर्व सचिव और आईसीसी के पूर्व डायरेक्टर अमिताभ चौधरी के साथ ही झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के मानद अध्यक्ष डॉ नफीस अख्तर और बोकारो विधायक बिरंची नारायण मौजूद रहे. इस लिज एग्रीमेंट के बाद अब स्टेडियम के लिए जमीन की अड़चन दूर हो गई है. बोकारो निवास में जेएससीए और बोकारो स्टील प्लांट के प्रबंधन के बीच लीज एग्रीमेंट पर दस्तखत हो गए हैं. आगे की प्रक्रिया के लिए जेएससीए बहुत जल्द स्टेडियम निर्माण करने की बात कह रही है.


झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन की टीम पहले ही बोकारो के बलीडीह में प्रस्तावित क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण को लेकर चिन्हित भूमि का निरीक्षण कर चुकी है. इससे पहले दिल्ली के कोठारी एसोसिएट्स के दो आर्किटेक्ट की मौजूदगी में जमीन का निरीक्षण करते हुए स्टेडियम में पवेलियन सहित पिच और प्रैक्टिस स्पीच के साथ-साथ खिलाड़ियों के लिए बनने वाले रूम की रूपरेखा तैयार कर ली गई है.


ये भी पढ़ें- किसानों के लिए 'वरदान' बनी ऊर्जा आधारित सिंचाई प्रणाली, राज्य सरकार ने कहा-पलायन दर में आई कमी


बोकारो के विधायक विरंची नारायण ने कहा कि 'इस क्रिकेट स्टेडियम के बनने से सभी को लाभ मिलेगा. विस्थापितों का जो विरोध है वह भी कुछ इक्के दुक्के लोगों का है क्योंकि हर कोई चाहता है स्टेडियम बने और बोकारो का विकास हो, ताकि यहां से अच्छे खिलाड़ी राष्ट्रीय लेवल और अंतरराष्ट्रीय लेवल पर अपनी छाप छोड़ सके.'


वहीं, डायरेक्टर इंचार्ज बोकारो स्टील प्लांट के अमरेंद्र शेखर ने कहा कि 'बीएसएल ने 30 एकड़ जमीन क्रिकेट स्टेडियम बनने के लिए लीज पर दिया है. इस स्टेडियम के बनने से खेल को बढ़ावा मिलेगा.' उन्होंने विस्थापित के गतिरोध को लेकर कहा कि हर प्रक्रिया कानून के तहत की गई है.


2016 से चल रहा है जमीन आवंटन का मामला 
बोकारो में क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण के लिए जमीन आवंटन का मामला 2016 से चल रहा है. उस वक्त जिला प्रशासन ने सतनपुर पंचायत में जमीन का प्रस्ताव दिया था लेकिन वन भूमि के कारण जमीन का आवंटन नहीं हुआ. बाद में 2019 में विधायक बिरंची नारायण ने बीएसएल से भूमि प्रदान करने का अनुरोध किया. 2020 में कोरोना महामारी के कारण भूमि आवंटन की प्रक्रिया में देरी हो गई. अब जमीन आवंटन का पेंच लगभग खत्म हो गया है ऐसे में जल्द ही बोकारो में तीसरा क्रिकेट स्टेडियम बनने जा रहा है.


JSCA स्टेडियम जैसी होगी सुविधाएं
अमिताभ चौधरी ने बताया कि 'इस स्टेडियम की क्षमता  लगभग 25  हजार दर्शकों की होगी.' उन्होंने कहा कि 'इसमें वह सारी सुविधाएं होंगी, जो रांची के स्टेडियम में है. स्टेडियम आने से बोकारो क्रिकेट के विश्व मानचित्र पर भी दिखाई देगा. झारखंड में रांची और जमशेदपुर के बाद यह तीसरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम होगा.'