पटनाः Supreme Court Decision on Demonetisation: केंद्र सरकार ने सोमवार को केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले को सही ठहरा दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए कहा कि 500 और 1000 के नोट बंद करने की प्रक्रिया में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है. पांच जजों की संवैधानिक पीठ ने इस मामले में अपना फैसला सुनाते हुए उन सभी 58 मामलों को खारिज कर दिया जो कि नोटबंदी के खिलाफ दर्ज थे. भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने सभी मामले को खारिज करके केंद्र सरकार के निर्णय को सही ठहराया है. नोटबंदी का विरोध करने वालों के मुंह पर यह करारा तमाचा है. शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का जो फैसला आया है वह एतिहासिक है. नोटबंदी का जो फैसला था वह देश हित में थी लेकिन विपक्ष की ओर से सवाल खड़े किए जा रहे थे कि यह विफल है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जदयू-राजद ने दी प्रतिक्रिया
सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि नोटबंदी के फैसले का हमने तो स्वागत ही किया था, लेकिन उसके बाद जो कुछ सरकार को करना था वह नहीं किया गया. दूसरी ओर कांग्रेस प्रवक्ता असितनाथ तिवारी ने कहा कि 'फैसले का अध्ययन किया जा रहा है, लेकिन इतना सही है कि नोटबंदी के फैसले ने देश की अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया है. डॉलर के मुकाबले रुपया औंधे मुंह गिर रहा है.' राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर कहा कि 'सुप्रीम कोर्ट के आज के निर्णय का राजद अवलोकन कर रहा है.'


सिर्फ भ्रष्टाचारी हुए परेशानः विजय सिन्हा
नोटबंदी को सही बताने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बिहार में भाजपा आत्मविश्वास में है. नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि 'नोटबंदी से भ्रष्टाचार और कालाबाजार करने वाले लोग परेशान थे . नोटबंदी से किसी को नुकसान नहीं हुआ सिर्फ भ्रष्टाचारियों की जमात को ही इससे नुकसान हुआ. अभी भी भ्रष्टाचारियों के गिरोह को डर है कि कहीं फिर नोटबंदी ना हो जाए. इसलिए अभी भी बौखलाहट है, करोड़ों करोड़ों रुपए उसके बर्बाद हुए.'