Ranchi: रांची के धुर्वा स्थित जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में एक स्वीमिंग कोच ने सोमवार सुबह साढ़े नौ बजे स्टेडियम के चौथे तल्ले से कूदकर खुदकुशी कर ली. कोच का नाम बादल है और वह पटना जिले के रहने वाले थे. वह यहां कुछ अरसे से स्वीमिंग कोच के तौर पर कार्यरत थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डिप्रेशन के दौर से रहे थे गुजर


बादल की उम्र 23 साल थी. आत्महत्या की वजहों का पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि वह पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन के दौर से गुजर रहे थे. हालांकि स्वीमिंग की ट्रेनिंग लेने वालों और उन्हें जानने वालों का कहना है कि वे काफी एनर्जेटिक और खुशमिजाज स्वभाव के थे.


इलाज के दौरान हुई मौत


सोमवार सुबह वह स्टेडियम की चौथी मंजिल पर पहुंचे और वहां से अचानक छलांग लगा दी. जमीन पर गिरने की आवाज सुनकर स्टेडियम में मौजूद लोग दौड़े. उन्हें लहूलुहान हालत में धुर्वा स्थित पारस हॉस्पिटल में ले जाया गया. यहां आईसीयू में इलाज के दौरान थोड़ी देर में ही उनकी मौत हो गई. जानकारी मिलने पर हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा और धुर्वा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार तत्काल मौके पर पहुंचे. पुलिस उनके परिजनों और परिचितों से जानकारी लेने की कोशिश कर रही है.


(इनपुट:आईएएनएस)