रांची:World Cup 2023: बीसीसीआई (BCCI) ने भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को जीतने का प्लान बना लिया है. रविवार को हुई रिव्यू मीटिंग में ये फैसला लिया गया है कि वर्ल्ड कप के लिए 20 खिलाड़ियों का पूल तैयार किया जाएगा और इन्हें ही टूर्नामेंट से पहले तक मौका दिया जाएगा. बता दें कि भारतीय टीम (Team India) को 2023 की पहली वनडे सीरीज श्रीलंका के खिलाफ खेलनी है. इसकी शुरुआत 10 जनवरी से हो रही है. इस सीरीज के लिए कुल 16 खिलाड़ी  टीम में चुने गए हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि इन्हीं खिलाड़ियों को आगे भी मौका दिया जा सकता है. बता दें कि 2011 के बाद से भारतीय टीम वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत सकी है जबकि  टीम ने 2013 के बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी पर भी कब्जा नहीं किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा को ही कप्तान बनाया गया है जबकि हार्दिक पंड्या को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है. रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को टीम में जगह नहीं मिली है. फिलहाल वो चोट से वापसी कर रहे हैं. जैसे ही दोनों ठीक हो जाएंगे टीम में उनकी जगह पक्की है. न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जनवरी से घर में होने वाली वनडे सीरीज के लिए जडेजा चुने भी जा सकते हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत फिलहाल चोटिल हैं. लेकिन अभी वर्ल्ड कप 10 महीने दूर है. ऐसे में उन्हें इस लिस्ट से बाहर नहीं माना जा सकता.


एक सीट के लिए कई दावेदार
इस तरह से वनडे वर्ल्ड कप की लिस्ट में कुल 19 खिलाड़ी शामिल हो जाते हैं. वहीं एक जगह के लिए संजू सैमसन, ऋतुराज गायवाड़, आर अश्विन से लेकर भुवनेश्वर कुमार तक कई दावेदार शामिल हैं. भारतीय पिच पर अश्विन टीम के लिए अहम साबित हो सकते हैं. वहीं अगर पंत वर्ल्ड कप तक फिट नहीं होते हैं तो बतौर विकेटकीपर संजू सैमसन की टीम में जगह बन सकती है. हालांकि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है. अब इन 20 खिलाड़ियों की अगर बात करें, तो वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम में 7 का चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है.


7 का चुना जाना लगभग तय
वर्ल्ड कप के लिए रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा और युजवेंद्र चहल का चुना जाना तय है. बुमराह और जडेजा के फिटनेस पर फिलहाल सवाल हैं, लेकिन टीम के लिए दोनों ने पहले भी अच्छा प्रदर्शन किया है. ऐसे में ये दोनों अगर फिट रहे तो टूर्नामेंट के लिए टीम में शामिल होना तय है. वहीं दूसरी तरफ बोर्ड की बैठक के बाद ये साफ हो गया है कि रोहित की कप्तानी पर वर्ल्ड कप तक कोई खतरा नहीं है. वहीं पंड्या को भविष्य के व्हाइट बॉल कप्तान के तौर पर तैयार किया जा रहा है. 


ये 20 खिलाड़ी वर्ल्ड कप के लिए चुने जा सकते हैं
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), विराट कोहली, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, केएल राहुल, शुभमन गिल, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक, वॉशिंगटन सुंदर, सूर्यकुमार यादव (सभी श्रीलंका सीरीज में शामिल), जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत, संजू सैमसन/आर अश्विन/भुवनेश्वर कुमार/ऋतुराज गायकवाड़/अन्य


ये भी पढ़ें- IND vs SL 1st T20: पहले टी20 मैच में ऐसी हो सकती है भारत और श्रीलंका की प्लेइंग 11, जानें पिच रिपोर्ट