पाकुड़ से इस साल 74 हजार यात्री जाएंगे हज, उपलब्ध कराई गई सऊदी की मुद्रा रियाल
इस साल पाकुड़ जिले से इस साल 74 हज यात्रियों को सफर हज पर जाना तय है. इसी कड़ी में हज यात्रियों को सऊदी मुद्रा रियाल का वितरण जिला मुख्यालय के भगतपाड़ा स्थित इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक ने कैम्प लगाकर किया गया.
पाकुड़: इस साल पाकुड़ जिले से इस साल 74 हज यात्रियों को सफर हज पर जाना तय है. इसी कड़ी में हज यात्रियों को सऊदी मुद्रा रियाल का वितरण जिला मुख्यालय के भगतपाड़ा स्थित इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक ने कैम्प लगाकर किया गया. बता दें कि हर साल हज कमिटी ऑफ इंडिया के जरिए हज यात्रियों को 2100 रियाल दिया जाता था, जो हज यात्री सफर हज के दौरान खाने पीने में खर्च करते है.
इस बार हज कमिटी ने हज यात्रियों को इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक में ही रियाल उपलब्ध कराया है. यात्रियों को झारखंड हेड पिंटू कुमार सिंह की निगरानी में 2100 रियाल दिए गए. इसके अलावा हज यात्री अगर इससे ज्यादा रियाल चाहते है तो बैंक में एक एकाउंट खोल कर रियाल खाते में ले सकते है. इनको बैंक के जरिये 10 हजार तक रियाल दिया जाएगा.
जिला हज व्यवस्थापक रियाज़ अली ने कहा कि हर साल रांची हज हाउस में हज यात्रिओ को 2100 रियाल दिया जाता था.लेकिन हज कमिटी बंबई ने हज यात्रिओ की खुद रियाल की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है.
इसाफ बैंक ने पाकुड़ में ही हज यात्रियों के लिए रियाल उपलब्ध कराया गया है. इस मौके पर बैंक के झारखंड हेड पिंकू सिंह ने कहा कि बैंक काउंटर से हर हज यात्री को 2000 रियाल दिए जाएंगे. बैंक के माध्यम से हज यात्रियों को 10000 रियाल उपलब्ध कराया जाएगा. इस मौके पर जिला हज व्यवस्थापक रियाज अली, बैंक मैनेजर अनिंदा कुमार, डिप्टी मैनेजर राहुल कुमार, आनंद कुमार, प्रेरणा भारती, हज यात्री सुलेमान अंसारी अन्य मौजूद रहे.