गुमला में वज्रपात से 3 की मौके पर मौत, एक गंभीर रूप से घायल
गुमला के घाघरा थाना क्षेत्र के कुहीपाठ जामटोली निवासी में सविता कुमारी उम्र 16 वर्ष पिता दुखवा साहू ,दीपक साहू उम्र 10 वर्ष पिता सूरज साहू एवं चेगरी निवासी सोमा उरांव उम्र 46 की मौत वज्रपात से हो गई.
गुमला: गुमला के घाघरा थाना क्षेत्र के कुहीपाठ जामटोली निवासी में सविता कुमारी उम्र 16 वर्ष पिता दुखवा साहू ,दीपक साहू उम्र 10 वर्ष पिता सूरज साहू एवं चेगरी निवासी सोमा उरांव उम्र 46 की मौत वज्रपात से हो गई. वही कुहीपाठ जामटोली निवासी सिमा कुमारी उम्र 13 वर्ष पिता संजू साहू गम्भीर रूप से घायल हो गयी है.
जानकारी के अनुसार कुहीपाठ जामटोली निवासी में सविता कुमारी सीमा कुमारी व फिपक साहू गांव के समीप में पाती आम के बगीचा में आम चुनने गए थे. इसी बीच वज्रपात में दो बच्चों की मौत हो गई. जबकि सीमा कुमारी गंभीर रूप से वज्रपात में झुलस गई है. घायल सीमा को परिजनों के द्वारा उपचार हेतु गुमला सदर अस्पताल ले जाया गया है. जबकी चेगरी निवासी सोमा उरांव उम्र 46 वर्ष की मौत खेत में बैल चलाने के क्रम में वज्रपात की चपेट में आने से हो गयी.
इस संबंध में मृतक की पुत्री सुचिता कुमारी ने बताया कि पिता सोमा उरांव खेत में बैल चराने गए थे. इसी बीच वज्रपात की चपेट में आ गए जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. शव को परिजनों द्वारा घाघरा थाना पोस्टमार्टम हेतु लाया गया है .
वहीं, वज्रपात की तीसरी घटना बेलगड़ा नवाटोली नहर डिपा के समीप में हुई है, जिसमें किसान चंद्रिका उरांव के दो भैंस की मौत हो गयी है. मालूम हो कि मृतक दीपक साहू अपने नानी के घर कुहीपाठ जामटोली में पढ़ाई के लिए आया था जो राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुही पाठ में प्रथम वर्ग का छात्र था. जबकि सविता कुमारी वर्ग 7 एवं सीमा कुमारी वर्ग 6 की छात्रा है.