रांचीः Amit Shah Jharkhand Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. अमित शाह के दौरे को लेकर रांची और हजारीबाग पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. पुलिस मुख्यालय के द्वारा हजारीबाग में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


आज शाम अमित शाह पहुंचेंगे रांची एयरपोर्ट
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 1 दिसंबर को बीएसएफ के हजारीबाग मेरू कैंप में राइजिंग डे परेड समारोह में शामिल होंगे. अमित शाह के दौरे को मद्देनजर रखते हुए रांची और हजारीबाग पुलिस को विशेष रूप से अलर्ट किया गया है. आज शाम तकरीबन 4 बजे अमित शाह रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे. 


1 दिसंबर को होंगे बीएसएफ के राइजिंग डे परेड समारोह में शामिल
जिसके बाद बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से गृह मंत्री बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से हजारीबाग मेरू कैंप के लिए रवाना होंगे. 30 नवंबर को रात्रि विश्राम हजारीबाग मेरू कैंप में ही करेंगे. इसके बाद अगले दिन यानी कल एक दिसंबर को बीएसएफ के हजारीबाग मेरू कैंप में राइजिंग डे परेड समारोह में शामिल होंगे.


यह भी पढ़ें- Bihar News: 'राज्य के नंबर वन अस्पताल के डॉक्टर खुद बीमार, वो दूसरों का क्या करेंगे इलाज'...जदयू MLA का बड़ा आरोप


गृह मंत्री के दौरे को लेकर रांची और हजारीबाग पुलिस अलर्ट
गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर आईजी अभियान एवी होमकर ने बताया कि गृह मंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षात्मक तैयारी की जा चुकी है. रांची एसपी और हजारीबाग एसपी ने सुरक्षा से संबंधित तैयारी का जायजा भी लिया है और जरूरत के तहत अधिक सुरक्षा बलों को भी तैनात किया जा चुका है. वहीं उन्होंने बताया कि गृह मंत्री की सुरक्षा को लेकर तौयारी पूर्ण है.
इनपुट- कामरान जलीली


यह भी पढ़ें- Supaul News: सऊदी अरब में सुशील के साथ मारपीट, जबरन चरवाया जा रहा ऊंट, पीएम से गुहार वापस बुला लो सरकार