Ranchi: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज का इस समय सड़क दुर्घटना के बाद इलाज चल रहा है. दरअसल, दिल्ली से अपने घर वापस जाते समय उनका कार का एक्सीडेंट हो गया है. इस एक्सीडेंट में वो बुरी तरह से घायल हो गए थे. इस समय उनका इलाज चल रहा है. इसी बीच उनको लेकर दिल्ली एंड डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन ने एक बड़ा फैसला लिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोई नहीं मिल पाएगा अब पंत


दरअसल, इस समय ऋषभ पंत का इलाज देहरादून में चल रहा है. उनको लेकर दिल्ली एंड डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन ने फैसला किया है कि उनसे अब कोई भीं नहीं मिल सकता है. दिल्ली एंड डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन के अनुसार उन्हें इन्फेक्शन हो सकता है. इसी वजह से अब किसी भी वीआईपी या फैंस को उनसे मिलने नहीं दिया जाएगा. 


अनिल कपूर और अनुपम खेर आए थे मिलने 


बता दें कि ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद उनसे मिलने बॉलीवुड के दो सुपरस्टार अनिल कपूर और अनुपम खेर आए थे. उनके मिलने के बाद मीडिया से बात करते हुए अनिल कपूर और अनुपम खेर ने बताया था कि उनकी तबियत अब पूरी तरह से ठीक है और वो अब खतरे से ही बाहर हैं. 


हालांकि अब किसी के भी  पंत से मिलने पर रोक लगा दी गई है. ANI से बात करते हुए दिल्ली क्रिकेट के एक अधिकारी ने कहा, 'जो लोग पंत से मिलने जा रहे हैं उन्हें अभी नहीं जाना चाहिए, क्योंकि इससे इंफेक्शन का खतरा हो सकता है.'