Ranchi: IND VS WI 3rd T20: Ranchi: वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार तीसरी हार और श्रृंखला गंवाने से बचने के लिये भारतीय बल्लेबाजों को मंगलवार को तीसरे टी20 मैच में बेखौफ प्रदर्शन करना होगा. यहां की धीमी पिचें बल्लेबाजी के अनुकूल नहीं रही हैं लेकिन जैसा कि कप्तान हार्दिक पंड्या ने रविवार को कहा , भारत को 10, 20 अतिरिक्त रन बनाने के तरीके तलाशने होंगे । भारत को आखिरी बार द्विपक्षीय टी20 श्रृंखला में वेस्टइंडीज ने 2016 में हराया था. यहां पांच मैचों की श्रृंखला के शुरूआती दो मैच हारने के बाद भारत 0-2 से पीछे है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस प्रारूप में बल्लेबाजों को पहली गेंद से ही आक्रामक खेलना पड़ता है लेकिन अभी तक भारत के शीर्षक्रम के बल्लेबाज ईशान किशन, शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव ऐसा नहीं कर पाये हैं । इससे संजू सैमसन और तिलक वर्मा जैसे मध्यक्रम के बल्लेबाजों पर दबाव बना है ।वर्मा ने हालांकि शानदार पदार्पण करके पिछले देानों मैचों में उम्दा पारियां खेली । इस साल फोकस वनडे विश्व कप पर होने के बीच गिल, ईशान और सूर्यकुमार को 31 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप से पहले रन बनाने होंगे। तो आइये जानते हैं कि आप किन `11 खिलाड़ियों को चुन कर ड्रीम XI बना सकते हैं:  


 



इन खिलाड़ियों को चुनकर बना सकते हैं ड्रीम XI


कप्तान: निकोलस पूरन


उप कप्तान: युजवेंद्र चहल
विकेटकीपर: निकोलस पूरन, इशान किशन
बल्लेबाज: संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव 
ऑलराउंडर: रोवमेन पॉवेल, हार्दिक पांड्या
गेंदबाज: रोमारियो शेफर्ड, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, अकील हुसैन


IND vs WI 3rd T20 संभावित प्लेइंग 11


भारतीय टीम संभावित प्लेइंग 11: ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक।


वेस्टइंडीज संभावित प्लेइंग 11: ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन, रोवमैन पॉवेल, शिमरॉन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसैफ, ओबेड मैकॉय।


दोनों देशों की टीम 


वेस्टइंडीज टीम: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिम्रोन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्ज़ारी जोसेफ, ओबेड मैककॉय, ओडियन स्मिथ, शाई होप, ओशेन थॉमस, रोस्टन चेज़


भारत टीम: ईशान किशन (विकेटकीपर), शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, यशस्वी जयसवाल, उमरान मलिक , आवेश खान


(इनपुट भाषा के साथ)