Ranchi:  टी20 विश्व कप में भारत का अभियान एडिलेड ओवल में अपने सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड द्वारा दस विकेट से हार के साथ समाप्त हो गया. इसके बाद मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने स्वीकार किया कि टीम को पहले बल्लेबाजी करते हुए 180-185 रन बनाने में सक्षम होना चाहिए था. एडिलेड ओवल में इस्तेमाल की गई पिच पर इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया है
 
उन्होंने कहा, शायद निश्चित रूप से कुछ कदम उठाने की कोशिश करेंगे. स्कोर लाइन ने यह दिखाया कि वे वास्तव में सभी विभागों में बेहतर रहे. कोच ने कहा, सेमीफाइनल में बोर्ड पर रन कुछ (आवश्यक) थे. हम अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे. हम उन टीमों में से एक थे, जो इन परिस्थितियों में भी 180 से अधिक स्कोर कर रहे थे. मुझे लगता है कि हमने इसे दो या तीन बार किया था. इस टूर्नामेंट में अच्छा खेल रहे थे.


सीनियर खिलाड़ियों के भविष्य पर दिया जवाब 


वहीं, जब मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से कोहली और रोहित जैसे सीनियर खिलाड़ियों के भविष्य के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि बदलाव के बारे में बात करना जल्दबाजी होगी. द्रविड़ ने कहा, 'सेमीफाइनल मुकाबले के बाद अभी इसके बारे में बात करना जल्दबाजी होगी. इन खिलाड़ियों ने हमारे लिए शानदार प्रदर्शन किया है. जैसा आपने कहा, हमारे पास इस पर विचार करने के लिए कुछ साल हैं.'


बता दें कि अगला टी20 विश्व कप अब भी दो साल दूर है और मामले की जानकारी रखने वालों की बात मानी जाए तो हार्दिक पंड्या की अगुआई में नई टीम तैयार होगी क्योंकि वह लंबे समय तक कप्तानी करने के दावेदार हैं.


(इनपुट: एजेंसी के साथ)