दिल्ली:  रांची RIMS से दिल्ली AIIMS में शिफ्ट किए गए RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत में सुधार हो रहा है. डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी निगरानी में लगी हुई है. RJD के नेता भोला यादव ने बताया कि रांची से डॉक्टर शफीक आलम, लालू यादव के साथ एयर एंबुलेंस (Air Ambulance) में आए थे और फिर यहां दिल्ली में डॉक्टर राकेश यादव उनका स्वास्थ्य चेकअप कर रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

RJD नेता भोला यादव (Bhola Yadav) ने Lalu Yadav की Health update देते हुए बताया कि उन्होंने सुबह का नाश्ता अच्छे से किया है. यहां पर लगातार मीसा भारती (Misa Bharati)सुबह से लालू यादव के साथ मौजूद हैं. कुछ देर में उम्मीद जताई जा रही है कि राबड़ी देवी (Rabri Devi) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) भी लालू यादव से मिलने आएंगे.


हालांकि, अत्यधिक लोगों को यहां मिलने से रोका जा रहा है. भोला यादव ने बताया कि एक बार में परिजनों में से कोई एक यहां लालू यादव के साथ रूक सकता है और अभी तमाम टेस्ट चल रहे हैं लेकिन यह बेहतर है कि लालू यादव किसी वेंटिलेटर जैसे मशीनों पर नहीं हैं. बहुत कम ही सही लेकिन बातचीत कर रहे हैं और अच्छे से खानपान ले रहे हैं.


इससे पहले लालू यादव को दिल्ली AIIMS स्थानांतरित किए जाने के बाद लगातार वहां की सुरक्षा व्यवस्था को भी बढ़ा दिया गया है. लालू के साथ उनके परिवार के लोग पहुंचे हैं. बाहर समर्थक भी उनके Health Update को जानने के लिए जुटान करने लगे हैं. हालांकि, आरजेडी नेता की तरफ से यह पुष्टि कर दी गई है कि लालू फिलहाल स्वस्थ हैं और उनकी हालत पहले से बेहतर है.


मालूम हो कि पिछले दिनों रांची के RIMS से दिल्ली AIIMS लाए गए RJD के दिग्गज नेता व सुप्रीमो को क्रिटिकल केयर यूनिट (Critical care unit)में शिफ्ट किया गया था. हालत में सुधार होने के बाद समर्थकों की भी चिंता मिटेगी.