बिहार: RCP सिंह का कांग्रेस पर तंज, कहा- `NCR का काम किसके जमाने में शुरू हुआ`
आरसीपी सिंह ने साफ शब्दों में कहा कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में आस्था के आधार पर लोगों को प्रताड़ित किया गया और जब इन लोगों को केंद्र सरकार ने नागरिकता देने का नियम बनाया तो इसमें क्या गलत है.
पटना: पटना के विद्यापति सभागार में जेडीयू के छात्र सगंठन की तरफ से आयोजित एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए आरसीपी सिंह हमलावर दिखे. आरसीपी सिंह ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) की आड़ में विरोधियों पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि ये ऐसा कानून है जहां नागरिकता देने का नियम है छीनने का नहीं.
आरसीपी सिंह ने साफ शब्दों में कहा कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में आस्था के आधार पर लोगों को प्रताड़ित किया गया और जब इन लोगों को केंद्र सरकार ने नागरिकता देने का नियम बनाया तो इसमें क्या गलत है.
जेडीयू नेता ने एनआरसी (NRC) पर भी पार्टी की राय रखी. कांग्रेस का नाम लिए बगैर आरसीपी सिंह ने कहा कि किसके जमाने में एनआरसी पर काम शुरू हुआ, इस पर बोलने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि जेडीयू वैसे कानून का किसी भी हाल में समर्थन नहीं करेगी जिसमें धर्म, लिंग के आधार पर भेदभाव हो.
आरसीपी सिंह ने कहा कि किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है. वहीं, विधानपरिषद के सदस्य रणबीर नंदन ने कहा कि पार्टी तभी मजबूत होगी जब हमारे कार्यकर्ताओं का मनोबल ऊंचा हों. हमारी पार्टी बिहार में इसलिए सत्ता में है क्योंकि हमने अलग तरह से शासन करके दिखाया है.