Raksha Bandhan 2023: हर साल रक्षाबंधन का पर्व सावन मास के पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. इस बार ये पर्व 30 और 31 अगस्त को मनाया जाएगा. ये पर्व भाई बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है और इस दिन  बहने अपने भाइयों के कलाई पर राखी बांध उनकी लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कमाना करती है. वहीं. इस बार इस पर्व पर एक ख़ास योग बन रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस बार इस दिन धनिष्ठा नक्षत्र और सुकर्मा योग बन रहा है. इस योग से कई राशियों को फायदा होने वाला है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



मेष राशि 


इस बार का रक्षाबंधन का पर्व मेष राशियों के लिए बेहद अच्छा रहेगा. इस दौरान उन्हें परिवार का सहयोग मिलेगा. उनके जीवन में उन्हें सफलता मिलेगी. उनका करियर भी अच्छा रहेगा. आप की स्वास्थ्य सम्बंधित परेशानियां भी दूर होंगी. अगर आप बिजनेस करते हैं तो भी आप को फायदा होगा. 


मीन राशि


मीन राशि के जातकों के लिए इस बार का रक्षाबंधन का पर्व बेहद ख़ास रहने वाला है. इस दिन उन्हें कोई गुड न्यूज़ मिल सकती है. उनके रुके हुए काम हो सकते हैं. जातक इस समय खुश रहेंगे. उनका समय परिवार के साथ बीतेगा. आप अपने पार्टनर के साथ अच्छा समय बिता पाएंगे. इन दिन मीन राशियों के रुके हुए काम भी हो जाएंगे. 


मकर राशि


मकर राशि के जातकों के लिए इस बार का रक्षाबंधन का पर्व लाभदायक रहेगा. इस दिन बिजनेस करने वाले जातक बड़ा फायदा कमा सकते हैं. उन्हें धन की प्राप्ति हो सकती है. परिवार में खुशियां रहेगी. आप के रुके हुए काम पूरे होंगे.