पटना: रांची: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी चीफ लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई टाल दी गई है. जानकारी के अनुसार, झारखंड हाईकोर्ट ने लालू यादव की जमानत याचिका पर 11 दिसंबर तक सुनवाई टाल दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, लालू यादव (Lalu Yadav) की जमानत पर सुनवाई टलने से आरजेडी नेताओं में मायूसी छा गई है. आरजेडी नेता और एमएलसी सुबोध राय ने कहा है कि मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. सुनवाई की तारीख टली है, हमें न्याय जरूर मिलेगा.


सब लोग चाहते हैं लालू प्रसाद को जमानत मिले. आरजेडी विधायक विजय सम्राट बोले लालू प्रसाद के साथ न्याय होगा. पूरे देश की जनता लालू प्रसाद को जेल से बाहर देखना चाहती है. जेडीयू नेता नीरज कुमार ने लालू की जमानत पर सुनवाई टलने को कोर्ट का फैसला बताया है.


उन्होंने कहा कि न्यायालय ने जो उचित समझा, वो किया. हमारे न्यायालय से मांग लालू प्रसाद को तिहाड़ में शिफ्ट किया जाए. दिखाने के लिए लालू प्रसाद को केली बंगले से शिफ्ट किया गया है. लालू प्रसाद की जमानत को लेकर पूर्व मंत्री राणा रणधीर ने कहा है कि न्यायालय की ओर से फैसला दिया गया है, कोर्ट ने सही फैसला लिया होगा.