Rupesh Singh Murder: 17 दिन बाद भी बिहार पुलिस के हाथ खाली, हत्यारों का अब तक नहीं चला पता
Rupesh Singh Murder Update: बिहार पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस इस मामले में सिंह के नजदीकी लोगों और उनके सपंर्क में आने वाले लोगों सहित करीब 250 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है, लेकिन हत्या के कारणों का पता नहीं लगा सकी है.
Patna: पटना में इंडिगो एयरलाइंस कंपनी के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह (Rupesh Singh Murder) की हत्या के करीब 17 दिन गुजर जाने के बाद भी बिहार पुलिस (Bihar Police) अब तक गुनहगारों को ढूंढ नहीं सकी है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) इस मामले में खुद पुलिस महानिदेशक (DGP) एस के सिंघल से बातकर अपराधियों को ढूंढ निकालने का निर्देश दे चुके हैं.
बिहार पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस इस मामले में सिंह के नजदीकी लोगों और उनके सपंर्क में आने वाले लोगों सहित करीब 250 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है, लेकिन हत्या के कारणों का पता नहीं लगा सकी है. हालांकि, पुलिस महानिदेशक एसके सिंघल ने कहा था कि इस मामले में ठेका विवाद सामने आ रहा है.
ये भी पढे़- इंडिगो अधिकारी की सरेआम हत्या से बिहार में सियासी उबाल, एक्शन में आए IG
सूत्रों के अनुसार, पुलिस इस मामले में झारखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली में सुराग खोजने की कोशिश कर रही है तथा कई शूटरों से भी पूछताछ कर चुकी है. पुलिस का मानना है कि जब शूटर्स को पकड़ लिया जाएगा, तो सुपारी देने वाले का नाम भी सामने आ जाएगा.
गौरतलब है कि इस हत्या की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है तथा विशेष कार्य बल को भी लगाया गया है. सूत्रों का दावा है कि इस मामले को लेकर कई ठेकेदारों के गुर्गो से भी पूछताछ की गई है. सूत्रों का कहना है कि पुलिस लेनदेन के मामले में हत्या की आशंका को लेकर सिंह के बैंक खातों की भी जानकारी इकट्ठा कर चुकी है.
सूत्र की मानें तो पुलिस ने इस हत्या के सुराग ढूंढने के लिए दर्जनों संदिग्धों के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर ले रखा है, लेकिन सिंह की हत्या अब तक पुलिस के लिए पहेली बनी हुई है. बता दें कि पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में पटना हवाई अड्डे पर इंडिगो एयरलाइंस कंपनी (Indigo Airlines Company) के स्टेशन प्रबंधक सिंह (40 वर्ष) की अपराधियों ने 12 जनवरी को उस समय गोली मारकर हत्या कर दी थी, जब वे अपने पुनाईचक स्थित कुसुमविला अपार्टमेंट में प्रवेश कर रहे थे.