पटना: बॉलीवुड के मशहूर कलाकार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachhan) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के बाद अब भोजपुरी एक्टर और गोरखपुर से सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) ने भी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष में 11 लाख रुपए का डोनेशन दिया है. इससे पहले अमिताभ बच्चन ने 51 लाख रुपए दिए और अक्षय कुमार ने एक करोड़ रुपए मदद की घोषणा की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रवि किशन ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को 11 लाख रुपए का चेक सौंपा. बिहार में हाल ही में आई बाढ़ और जलजमाव की स्थिति के बाद कई लोगों ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं. इसमें फिल्म जगत के भी कई लोग शामिल हैं. अमिताभ बच्चन ने मुख्यमंत्री राहत कोष (CM Relief Fund) में 51 लाख रुपए दिया है.



अपने प्रतिनिधि विजयनाथ मिश्र के माध्यम से अमिताभ बच्चन ने सुशील मोदी को चेक सौंपा था. इसके साथ ही सीनियर बच्चन ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार के नाम एक चिट्ठी भी लिखी थी.


वहीं, अक्षय कुमार बाढ़ से प्रभावित 25 परिवारों को 4-4 लाख रुपए की मदद करेंगे. एक स्थानीय अखबर ने उन्हें प्रभावितों की सूची सौंपी है. ज्ञात हो कि बिहार की राजधानी पटना सहित कुल 14 जिले हाल ही में बाढ़ और जलजमाव से प्रभावित थे. इस कारण कई लोगों की जान भी चली गई.