डिलीवरी रूम में बच्चे को जन्म दे रही थी महिला, अचानक पहुंच गई भीड़, गुस्से से लाल हुईं डॉक्टर
Saharsa Sadar Hospital News: सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में एक बेहद हैरान करने वाली घटना सामने आई है. सहरसा सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष में ऑपरेशन के दौरान लोगों की भीड़ पहुंच गई.
Saharsa News: सहरसा सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब ऑपरेशन के दौरान एकाएक लोगों की भीड़ प्रसव कक्ष में दाखिल हो गई. दरअसल, प्रेम प्रसंग में घर से भागी एक लड़की को पुलिस अभिरक्षा मे मेडिकल के लिए सदर अस्पताल लगाई गई थी. इस दौरान लड़की के परिजन लड़की को पुलिस से छुड़ाकर अपने साथ ले जाने का प्रयास करने लगे, जिसके बाद लड़की भागकर प्रसव कक्ष में घुस गई और फिर पीछे-पीछे उसके परिजन भी कक्ष में दाखिल गए. जिसके बाद लेवर रूम मे प्रसव करवा रही महिला डॉक्टर ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए सदर अस्पताल के सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाया.
घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि सिमरी बख्तियारपुर थाने में पदस्थापित अवर निरीक्षक अनुपम कुमारी के द्वारा प्रेम प्रसंग में भागी लड़की की बरामदगी करने के बाद पुलिस अभिरक्षा में सहरसा सदर अस्पताल मेडिकल के लिए लाया गया था. जहां लड़की के परिजनों ने लड़की को पुलिस अभिरक्षा से छुड़ाकर अपने साथ ले जाने की कोशिश की, लेकिन लड़की अपने परिजनों के डर से सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष के लेबर रूम मे छिपने के लिए घुस गई.
वही, परिजन भी लड़की के पीछे-पीछे बेधड़क प्रसव कक्ष में घुस गए और हो हल्ला करने लगे. दूसरी तरफ प्रसव कक्ष के अंदर एक प्रसूता का प्रसव करवाया जा रहा था और प्रसव कक्ष के अंदर इस तरह का नजारा देख महिला चिकित्सक डॉ पल्लवी कुमारी के होश उड़ गए और वो डर के मारे ऑपरेशन छोड़कर बाहर निकल गई. वह सिविल सर्जन के कार्यालय पहुंच गई.
यह भी पढ़ें:कटिहार की प्रीति बनी मिसाल, मशरूम की खेती कर हो गई मालामाल!
ड्यूटी पर मौजूद डॉ पल्लवी कुमारी ने कहा कि मरीज का ऑपरेशन चल ही रहा था, ऐसे में अचानक प्रसव कक्ष के अंदर लड़की के परिजन शोर मचाते हुए अंदर आ गए इतने लोग को देख कर मैं दंग रह गयी. उन्होंने सवाल खड़े करते हुए कहा कि आखिर पुलिस प्रशासन के सामने ही इस तरह की हरकत पुलिस की लापरवाही की गवाही दे रहा है.
महिला डॉक्टर पल्लवी कुमारी ने इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को दी जिसके बाद मौके पर सदर अस्पताल के कर्मी और सदर थाने की पुलिस पहुँची तब जाकर मामला शांत हुआ.
रिपोर्ट: विशाल कुमार
यह भी पढ़ें:Madhubani News: गैस की दवा 160 रुपए की मिलती है, लेकिन यहां 22 रुपए में मिल रही
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!