2023 बैच के IPS अधिकारी की सड़क हादसे में मौत, बिहार से था संबंध
IPS Officer Death: बिहार के सहरसा के रहने वाले आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन सिंह की कर्नाटक में सड़क हादसे में मौत हो गई. अपनी पहली पोस्टिंग में वो ज्वाइन करने जा रहे थे.
सहरसा: बिहार के सहरसा जिले के रहने वाले आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि हर्षवर्धन कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के आईपीएस अधिकारी थे. जो कर्नाटक के हासन जिले में अपनी पहली तैनाती को लेकर जॉइन करने जा रहे थे. तभी रास्ते में ये हादसा हुआ. हर्षवर्धन का घर सहरसा जिले के सोनबरसा राज थाना क्षेत्र के फतेहपुर पडरिया के में है. वहीं मधेपुरा जिले के ख़ुरेशन गांव में उनका ननिहाल है.
वहीं हर्षवर्धन सिंह की मौत की खबर मिलते ही गांव से लेकर पूरे इलाके में शोक की लहड़ दौड़ गई. परिजनों ने बताया हर्षवर्धन के शव को हवाई मार्ग से पटना लाया गया. जिसके बाद मंगलवार को आईपीएस के पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा. बता दें कि हर्षवर्धन के पिता अखिलेश सिंह भी सिंगरौली की देवसर तहसील में एसडीएम पद पर कार्यरत हैं. हर्षवर्धन के परिवार में माता पिता के अलावा एक छोटा भी भाई है, जिसका नाम आदित्य वर्धन सिंह है. आदित्य वर्धन सिंह फिलहाल बीटेक की पढ़ाई करने के बाद यूपीएससी की तैयारी कर रहा है.
परिजनों ने बताया कि हर्षवर्धन ने दो नौकरी को रिजाइन करने के बाद का आईपीएस में सफलता पाई थी. बीटेक करने के बाद हर्षवर्धन ने यूपीएससी क्रेक किया था. सभी प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद वो उसे हासन में एएसपी के रूप में पोस्टिंग मिली थी. वहीं ज्वाइन करने के लिए वो जा रहा था. लेकिन मंजिल मात्र 10 किलोमीटर पहले ही सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई. हर्षवर्धन के माता-पिता अभी सिंगरौली में रहते हैं.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!