Saharsa News: मत्स्यगंधा मंदिर परिसर में लगेगा महायोगिनी मेला, देखिए तस्वीरें
सहरसा में प्रसिद्ध पर्यटन स्थल रक्तकाली चौंसठ योगिनी धाम मंदिर और मत्स्यगंधा परिसर में हर वर्ष की भांति इस बार भी एक महीने तक चलने वाले मेले की अनुमति मिलने के बाद मेले की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. बता दें कि जिला प्रसासन की तरफ से मेला लगाने की अनुमति दे दी गई है.
सहरसा में प्रसिद्ध पर्यटन स्थल रक्तकाली चौंसठ योगिनी धाम मंदिर और मत्स्यगंधा परिसर में हर वर्ष की भांति इस बार भी एक महीने तक चलने वाले मेले की अनुमति मिलने के बाद मेले की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. बता दें कि जिला प्रसासन की तरफ से मेला लगाने की अनुमति दे दी गई है. जिसके बाद यहां मेले की तैयारी जोर शोर से चल रही है.
कई तरह के खेल तमाशे की व्यवस्था
यह मेला 20 दिसम्बर से लेकर 19 जनवरी तक चलेगा. मेले में खासकर छोटे बच्चों, नौजवानों, बुजुर्गों और तमाम वर्ग के लोगों के मनोरंजन के लिए कई तरह के खेल तमाशे की व्यवस्था की जा रही है. वहीं इस मेले में राज्य और देश के कई जगहों से विभिन्न प्रकार के दुकान सजाए जा रहे हैं.
मनोरंजन की व्यवस्था
इस बार मेले में लोगों के मनोरंजन के लिए मिक्की माउस, टावर झूला, ब्रेक डांस झूला, ड्राइगन झूला, सुनामी झूला समेत कई प्रकार के झूला और अन्य तरह के मनोरंजन की व्यवस्था की जा रही है. बाहर से आए हुए दुकानदारों का कहना है उन्हें प्रत्येक वर्ष इस मेले का इंतजार रहता है.
यह मेला लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहता है
स्थानीय लोगों का कहना है इस मेले का लोगों को वर्षों से इंतजार रहता है. मेले में कई प्रकार की दुकानें लगाई जाती है और साथ ही हर वर्ग के लोगों के लिए मनोरंजन की व्यवस्था रहती है. यह मेला लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहता है.
इस साल भी महायोगिनी मेला के आयोजन
बता दें कि रक्तकाली चौंसठ योगिनी मंदिर की भूमि पर महायोगिनी मेला का आयोजन 19 दिसंबर को होगा. यह मेला 19 जनवरी तक चलेगा. इस साल भी महायोगिनी मेला के आयोजन किया जा रहा है.
जिला प्रशासन ने मेला लगाने की अनुमति दी
सहरसा के एकमात्र पर्यटन स्थल रक्तकाली चौंसठ योगिनी धाम और मत्स्यगंधा है. यहां पर एक महीन तक मेला लगेगा. इसकी की तैयातियां शुरू हो चुकी है. जिला प्रशासन ने मेला लगाने की अनुमति दी है.
रिपोर्ट: विशाल कुमार