बांका: बिहार के बांका के बौसी पंखंडस्थित चांदन जलाशय परियोजना का निरीक्षण करने जल संसाधन मंत्री संजय झा पहुंचे. संजय झा साथ जल संसाधन सृजन प्रधान सचिव संजीव हंस भूतत्व खनन विभाग प्रधान सचिव हरजोत कौर और अन्य सिंचाई विभाग के वरीय अधिकारी बांका डीएम कुंदन कुमार एसपी अरविंद कुमार आदि साथ में मौजूद थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संजय झा ने बांका जिला के चांदन जलाशय परियोजना लक्ष्मीपुर डैम की बिगड़ती हालत का जायजा लिया. उन्होंने डैम के वाटर स्टोरेज सहित स्पेवे, गेज, आउटलेट आदि का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा हम लोग डैम के सिल्ड्रेशन को लेकर आए हैं. चांदन डैम से सिल्ट्रेशन निकाला जाएगा. डैम का जमा गाद सिंचाई कार्य को प्रभावित करने वाली एक बड़ी समस्या है. बालू की हो रही गैर कानूनी ढुलाई पर कार्रवाई किए जाने की बात कही. 



जहां एक ओर किसानों के खेतों की सिंचाई-पटवन  की बात होती है. दूसरी ओर बालू उठाव का गैर कानूनी काम भी होता है. ये दोनों बातें एक साथ नहीं हो सकती. नदी की गहराई आठ फीट तक चली गई है. गैरकानूनी बालू उठाव पर स्पीडी ट्रायल के तहत कार्यवाही होगी. लक्ष्मीपुर चांदन डैम के जीर्णोद्धार को लेकर अगले माह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यहां आएंगे. इसके बाद गाद निकालने का काम जल्द ही शुरू हो जाएगा. 


साथ ही ये भी बताया गया कि डैम के सिल्टेशन वर्क में बालू निकलने की संभावना है. अगर बालू निकल जाता है तो डैम के गाद निकालने में  बहुत कम खर्च आएगा. अन्यथा 12 सौ करोड़ से अधिक राशि सिल्टेशन हटाने में खर्च आएगा. मंत्री के साथ जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संजीव हंस, भूतत्व खनन प्रधान सचिव हरजोत कौर, सिंचाई तकनीकी परामर्शी इंदु भूषण कुमार, अभियंता प्रमुख रामपुकार रंजन मुख्य रूप से थे. 


जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने जल संसाधन मंत्री की अगवानी करते सिल्टेशन की पूरी जानकारी देते हुए मंत्री को बताया कि अगर डैम का सिल्टेशन हटा लिया जाता है तो इसका कायाकल्प हो जाएगा. कार्यक्रम में आरक्षी अधीक्षक अरविंद कुमार सहित अन्य सुरक्षा महकमा पूरी तरह मुस्तैद थे.