Bihar Poisonous Liquor: बिहार में सिर्फ 50 रुपये में मिलती है मौत! जहरीली शराब से सारण और सिवान में 8 ने दम तोड़ा
Bihar Poisonous Liquor: छपरा और सीवान जिले में जहरीली शराब पीने से करीब 6 लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोगों की आंखों की रोशनी चली गई. कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
Bihar Poisonous Liquor: बिहार में मौत बिकती है, वो भी सिर्फ 50 रुपये में. प्रदेश में 2016 से पूर्व रूप से शराब बंदी लागू है. यहां शराब बेचना और पीना तो दूर की बात शराब की खाली बोतलें रखना तक अपराध की श्रेणी में आता है. इसके बावजूद भी प्रदेश में शराब का काला कारोबार खूब फल-फूल रहा है. प्रदेश में एक बार फिर से जहरीली शराब ने कई परिवार उजाड़ दिए. जहरीली शराब पीने से कई मां की गोद सुनी हो गई तो कई बहनों का सुहाग उजड़ गया. छपरा और सीवान जिले में जहरीली शराब पीने से करीब 6 लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोगों की आंखों की रोशनी चली गई. इसके अलावा कई अन्य लोगों की तबियत अभी भी खराब है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इन सभी की हालत भी गंभीर बताई जा रही है.
सीवान के भगवानपुर में कथित जहरीले शराब से गांव की महिला ने देशी शराब की खाली बोतलें दिखाते हुए बताया कि इसी शराब को पीने के बाद लोगों की तबियत बिगड़ी और उनकी मौत हो गई. महिला ने बताया कि गांव में 50 रुपये में यह शराब आसानी से मिल जाती है. उसने बताया कि मरने वाले सभी लोगों ने पोखरा पर जा कर शराब के सेवन किया था. जिसके बाद अचानक कई लोगों की तबियत बिगड़ गई थी. जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है. जहरीली शराब पीने से तबियत बिगड़ने के बाद गांव में हड़कंप मच गया. सभी को एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेजा गया. वहीं अब इस मामले में जिला प्रशासन अब नींद से जागा है.
ये भी पढ़ें- Bihar Hooch Tragedy: बिहार में जहरीली शराब पीने से मौत, 5 की मौत, 3 की हालत गंभीर
सीवान डीएम मुकुल कुमार गुप्ता और एसपी अमितेश कुमार सदर अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने बताया कि 4 लोगों की मौत हुई है. वहीं 3 लोगों को सदर अस्पताल से पटना रेफर किया गया है. 8 लोगों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. इसके साथ ही मामले में दोषी पाए गए भगवानपुर थाना के 2 चौकीदार को निलंबित कर दिया गया है और थानाध्यक्ष पर विभागीय कार्यवाई की गई है. हालांकि, प्रशासन की ओर से शराब पीने से मौत की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है. जिलाधिकारी ने कहा कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद पता चल सकेगा कि आखिर लोगों की तबियत क्यों बिगड़ी और मौत कैसे हुई. इलाके में पुलिस बल के साथ साथ मेडिकल टीम को तैनात किया गया है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!