Bihar Politics News: नेता चुनाव में एक दूसरे पर जमकर आरोप लगाते हैं. कभी बयानों में राजनेता शब्दों की गरिमा तक हो भूल जाते हैं. चुनावी मौसम में तो वह एक दूसरे के विचारों के कट्टर विरोध होते हैं, लेकिन माहौल व्यक्तिगत दुश्मनी वाला हो जाता है. तब राजनीतिक सुचिता तार-तार हो जाती है. मगर, भारतीय जनता पार्टी के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने अपने खिलाफ लोकसभा का चुनाव लड़ चुकी लालू यादव की बेटी और विचारों की विरोधी रोहिणी आचार्य को लेकर बहुत ही शानदार बात कही है. सोशल मीडिया पर राजीव प्रताप रूडी के इस बयान की खूब चर्चा हो रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी रोहिणी आचार्य की तारीफ कर रहे हैं. जब बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी से पूछा गया कि लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चा है तो उन्होंने कहा कि वह छोटी बेटी हैं. उसने बहुत ही शानदार काम किया है. अपने पिता को किडनी दिया है, सचमुच उसने एक बड़ा त्याग किया है.



सांसद राजीव प्रताप रूडी ने मीडिया के सवालों पर कहा कि आप लोगों ने चुनाव के वक्त बहुत खराब-खराब सवाल किया. इस तरह से सवाल हमसे ना पूछा करें. ऐसा सवाल पूछ कर आप लोग हमें उगसाते हैं और हम टालते गए है. उन्होंने कहा कि छपरा की जनता ने हमें जीता कर भेज दिया. रोहिणी आचार्य के विधानसभा चुनाव लड़ने पर रूडी ने कहा कि लालू जी की बेटी हैं, अच्छा करें.


यह भी पढ़ें:Pragati Yatra: इस तारीख से प्रगति यात्रा पर निकलेंगे सीएम नीतीश कुमार, तैयारी पूरी, देखिए तस्वीरें


बता दें कि बिहार के सारण लोकसभा क्षेत्र से राजीव प्रताप रूडी बीजेपी के सांसद हैं. उनके खिलाफ साल 2024 के लोकसभा चुनाव राजद से लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने चुनाव लड़ा था. हालांकि, रोहिणी चुनाव हार गई थीं, लेकिन बीजेपी प्रत्याशी को कड़ी टक्कर दी थी.


यह भी पढ़ें:Bhojpuri Year Ender 2024: भोजपुरी सिनेमा के लिए मातम और गम का रहा साल 2024, कई कलाकरों की हुई मौत


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!