Bihar News: छठ महापर्व के दौरान पोखर में नाव पलटी, 10 लोग थे सवार, 2 की डूबने से मौत
Chhapra Boat Accident: छपरा में पोखर में नाव पलटने से 2 लोगों की मौत हो गई. इस नाव पर 10 लोग सवार थे. ये हादसा छठ महापर्व के दौरान उगते सूर्य को अर्घ्य देने जा रहे वक्त हुआ है. जानकारी के अनुसार, छोटे नाव पर 10 से ज्यादा लोगों के सवार होने से ये हादसा हुआ है.
छपरा: Chhapra Boat Accident: बिहार के छपरा के तरैया में नाव पलटने का हादसा सामने आया हैं. जहां गांव के पोखर में नाव पलट गई हैं. घटना तरैया थाना क्षेत्र के पंचभिण्डा गांव में घटित हुई है. इस हादसे में दो लोगो के मौत की बात बताई जा रही है. घटना शुक्रवार के सुबह अर्घ के वक्त घटित हुई है. छोटे नाव पर क्षमता से ज्यादा लोग चढ़े हुए थे. जिसके वजह से हादसा हो गया.
स्थानीय लोगों द्वारा से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार के सुबह अर्घ के समय पंचभिंडा गांव के सरकारी पोखर पर छठ व्रतियों की भीड़ लगी थी. इस दौरान पूर्व से रखी नाव पर गांव के युवक चढ़ गए थे. एक नाव पर 10 लोग सवार थे. क्षमता से ज्यादा लोगों के चढ़ने के साथ वजह से नाव पानी में डूब गया. जिस पर सवार आठ लोग किसी तरह जान बचाकर बाहर निकल गए. लेकिन दो लोग लापता हो गए, जिन्हें आधे घंटे बाद रेस्क्यू करके निकाला गया लेकिन उनकी मौत हो गई थी.
यह भी पढे़ं- Chhath Puja Paran: छठ महापर्व का आखिरी दिन बेहद खास, सूर्योदय के साथ समाप्त, देखिए तस्वीरें
(खबर अपडेट हो रही है)
इनपुट- राकेश कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!