Saran Lok Sabha Seat: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की प्रत्याशी रोहिणी आचार्य को सारण लोकसभा सीट पर अपने पिता के हमनाम एक अन्य उम्मीदवार लालू प्रसाद यादव चुनौती दे रहे हैं. कभी राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने सारण सीट का प्रतिनिधित्व किया था. इस चुनाव में राजद प्रमुख लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य सारण सीट से अपनी पार्टी के टिकट पर 'महागठबंधन' की उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतरी हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोहिणी आचार्य का सारण सीट पर मुकाबला उनके पिता के हमनाम लालू प्रसाद यादव से है. वह जिले के मढ़ौरा प्रखंड के जादो रहिमपुर के रहने वाले हैं और उन्होंने 26 अप्रैल को राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी (RJP) के उम्मीदवार के रूप में सारण से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. रोहिणी आचार्य ने भी 29 अप्रैल को 'महागठबंधन' की उम्मीदवार के रूप में सारण से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. 


रोहिणी के प्रतिद्वन्द्वी लालू प्रसाद यादव ने इससे पहले 2017 में राष्ट्रपति पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था पर उनके कागजात खारिज कर दिए गए क्योंकि उनके पर्याप्त संख्या में प्रस्तावक नहीं थे. आरजेपी उम्मीदवार लालू प्रसाद यादव ने बुधवार को कहा कि मैं पिछले कई वर्षों से सारण निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ रहा हूं. मैंने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के खिलाफ भी चुनाव लड़ा था. अब, मैं उनकी बेटी रोहिणी आचार्य के खिलाफ चुनाव लड़ रहा हूं. मुझे पूरा विश्वास है कि मैं इस बार सारण लोकसभा सीट अच्छे अंतर से जीतूंगा. 


उन्होंने कहा कि मैं आजीविका के लिए खेती करता हूं और सामाजिक कार्यों में संलग्न रहता हूं. मैं पंचायत से लेकर राष्ट्रपति पद तक अपनी किस्मत आजमाता हूं. मैं यह चुनाव जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ूंगा... सारण के मतदाता मेरे साथ हैं. लालू प्रसाद यादव से उनके विरोधियों द्वारा उन्हें धरती पकड़ कहे जाने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि मुझे इन सब बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता. वे मेरे विरोधी हैं और वे ऐसी बातें कहेंगे. मैं केवल सारण के अपने मतदाताओं के लिए चुनाव लड़ता हूं. 


यह भी पढ़ें:'पीठ में आज ये खंजर मारा है', मुकेश सहनी के बयान पर भड़के मंत्री हरि सहनी


आरजेपी उम्मीदवार द्वारा दायर हलफनामे के अनुसार, लालू प्रसाद यादव के पास 5 लाख रुपये नकद हैं जबकि उनकी पत्नी के पास 2 लाख रुपये नकद हैं. उनके पास 17.60 लाख रूपये और उनकी पत्नी के पास 5.20 लाख रुपये की चल संपत्ति है. 


इनपुट: भाषा


यह भी पढ़ें:ललन सिंह ने कहा- फील गुड में ना रहे, कार्यकर्ता हर घर पहुंचे और मतदाताओं से मिले