Saran Violence: 3 FIR...10 नामजद...50 अज्ञात...2 गिरफ्तार, आरोपी के घर कुर्की करने की तैयारी में पुलिस, 10 प्वॉइंट में जानिए हिंसा की पूरी खबर
Saran Violence: सारण लोकसभा सीट से बीजेपी से प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी हैं. वहीं, राजद से लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य हैं. इसके बाद पूरे बिहार का सियासी टेंपरेचर गर्म हो गया. नेताओं की तरफ से बयनाबाजी तेज हो गई. इस बीच प्रशासन ने हालात को देखते हुए जिले में इंटरनेट सेवा को फिलहाल के लिए बंद कर दिया है.
Saran Violence: सारण लोकसभा सीट पर 20 मई दिन सोमवार को मतदान हुआ था. लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में वोटिंग के बाद इस पर दो गुटों में झड़प हो गई थी. जिसके बाद 21 मई दिन मंगलवार को गोलीबारी की घटना हुई. इस गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई. जबाकि, दो शख्स गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इस सीट से बीजेपी से प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी हैं. वहीं, राजद से लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य हैं. इसके बाद पूरे बिहार का सियासी टेंपरेचर गर्म हो गया. नेताओं की तरफ से बयनाबाजी तेज हो गई. इस बीच प्रशासन ने हालात को देखते हुए जिले में इंटरनेट सेवा को फिलहाल के लिए बंद कर दिया है. इस घटना में अबतक 10 नामजद, 50 अज्ञात लोगों पर 3 FIR दर्ज हुई. साथ ही आरोपियों को पुलिस ने 2 गिरफ्तार कर लिया है. अब पुलिस आरोपी के घर कुर्की करने की तैयारी कर रही है. आइए 10 प्वॉइंट में सारण हिंसा की पूरी खबर जानते हैं.