मुंगेर: चार दिनों से लगातार हो रही बारिश से बिहार के जमालपुर में रेल कारखाने में पानी घुस गया है. कारखाना में दो फीट से भी अधिक पानी भर गया है और जलनिकासी नहीं होने से परेशानियां बढ़ती जा रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जमालपुर स्टेशन से लेकर रेल इंजन कारखाना का लगभग सभी वर्कशॉप में पानी घुस गया है. कारखाना के करीब 20 दुकानों में पानी छोटी तालाब की शक्ल लेकर दोपहर तक लबालब रहा. सुबह  कर्मचारियों ने हाजिरी बनायी और कार्य शुरू करने के पहले ही गीले फर्श को सूखाने में लग गए. 


 



हालांकि एक बार फिर मुसलाधार बारिश शुरू हुई और कर्मचारियों की परेशानी बढ़ गई. बारिश के पानी के कारण प्रशासन को कई शॉप का विद्युत सप्लाई भी बंद करना पड़ा. सबसे ज्यादा परेशानी डब्लूआरएस शॉप वन, टू, थ्री व फोर में होती है. 


इसके अलावा मशीन शॉप, चक्का घर, बीएलसी शॉप, क्रेन शॉप, एमटीएस शॉप, बीटीसी शॉप, मिलराईट शॉप, बीबीएफ शॉप का भी कुछ ऐसा ही हाल है. यहां बरसात का पानी जमा होता है और तालाब की जाता है.