Bihar: शाहनवाज हुसैन-मुकेश सहनी ने ली MLC की शपथ, CM Nitish Kumar भी रहे मौजूद
वही, विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने दोनों सदस्यों को शपथ दिलाई. शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने उर्दू में तो मुकेश साहनी ने हिंदी में शपथ ली.
Patna: बिहार विधान परिषद में नवनिर्वाचित सदस्य शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) और पशुपालन व मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) ने विधान परिषद की सदस्यता ली. वही, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा की मौजूदगी में शपथ ग्रहण किया.
वही, विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने दोनों सदस्यों को शपथ दिलाई. शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने उर्दू में तो मुकेश साहनी ने हिंदी में शपथ ली.
यह भी पढ़ें:- किसान आंदोलन पर बिगड़े BJP नेता- ट्रैक्टर के टायर के नीचे भारत के लोकतंत्र को कुचलने की साजिश
बीजेपी (BJP) के शाहनवाज हुसैन और बिहार सरकार में मंत्री मुकेश सहनी इसी माह विधान परिषद के लिए निर्वाचित हुए हैं. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा की ओर से रिक्त सीटों पर एनडीए (NDA) इन दोनों नेताओं ने चुनाव लड़ा था.
सुशील मोदी (Sushil Modi) के राज्यसभा और विनोद नारायण झा के विधायक बनने के बाद दोनों सीटें रिक्त हो गई थी. शाहनवाज हुसैन का परिषद सदस्य के रूप में कार्यकाल मई 2024 तक होगा. जबकि मुकेश सहनी का कार्यकाल जुलाई 2022 में समाप्त होगा.
वही शपथ के दौरान सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री विजय चौधरी, पर्यटन मंत्री जीवेश मिश्रा, पूर्व मंत्री श्रवण कुमार, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और विधान परिषद सदस्य संजय मयूख के अलावा कई विधानसभा और विधान परिषद सदस्य मौजूद थे.