Supaul Bus Accident: यात्रियों से भरी एक बस कोसी नदी में गिरी, 20 लोगों का रेस्क्यू
Supaul Bus Accident News: सुपौल के कोसी बराज के 36 नंबर गेट के डाउन स्ट्रीम में देर शाम यात्रियों से भरी एक बस कोसी नदी में गिरी गई. इस बस में 20 लोग सवार थे. बस नेपाल के विराटनगर से गायघाट जा रही थी.
Supaul Bus Accident: बिहार के सुपौल जिले में एक बस नदी में गिर गई. बस के नदी में गिरने की वजह से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि कोसी बराज पर एक यात्री सवार बस रेलिंग तोड़कर नदी में सीधे जा रही. यह हादसा तब हुआ जब बस कोसी बराज के गेट नंबर 34-35 पर 26 सितंबर, 2024 दिन गुरुवार की शाम सवारियों को लेकर जा रही थी. इस बीच बस अनकंट्रोल हो गई और नदी में जा रही. मिली जानकारी के अनुसार, बस में करीब 20 लोग सवार थे.
रेस्क्यू ऑपेरशन कर नदी में गिरी बस में फंसे 20 कई यात्रियों को निकाल लिया गया है. घायल लोगों को इलाज के लिए इनरवा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह बस नेपाल के विराटनगर से गायघाट जा रही थी. कोसी नदी में गिरने वाली ये नेपाली यात्री बस थी. नेपाल पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर सभी को बचा लिया. घटना के बाद जल संसाधन विभाग के अभियंता और नेपाल पुलिस कोसी बराज पर कैम्प कर रहे हैं.
यह भी पढे़ं:भागलपुर में एक और पुल गिरा, पीरपैंती से लेकर बाबूपुर समेत कई गांवों का संपर्क टूटा
जिला पुलिस कार्यालय सुनसारी प्रमुख बिपिन रेग्मी ने कहा कि नदी में गिरी बस से 20 लोगों को बचा लिया है. उन्होंने कहा कि ये बस नेपाल के विराटनगर से उदयपुर के गायघाट जा रही थी. इस बस नंबर 1 बी 4601 हैं. जो कोशी बराज ब्रिज के गेट नंबर 34- 35 के बीच नदी में गिर गई थी. बस के ड्राइवर और कंडक्टर ने बताया कि बस में केवल 20 लोग ही सवार थे. ये सभी लोग नेपाल से गया जा रहे थे.
यह भी पढे़ं:समस्तीपुर में स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस पर हमला, जमकर पथराव, कई पैसेंजर जख्मी
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!