Supaul News: सुपौल वालों को सौगात देंगे CM नीतीश, 22497.73 लाख की योजनाओं का करेंगे उद्धघाटन और शिलान्यास
CM Nitish Kumar: सीएम नीतीश कुमार बुधवार को सुपौल जिले के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सीएम जिले को कई सौगातें देंगे. मुख्यमंत्री करोड़ों की योजनाओं की आधारशिला रखेंगे.
Supaul News: बिहार के सीएम नीतीश कुमार 23 अक्तूबर, 2024 दिन बुधवार को सुपौल को बड़ी सौगात देने वाले हैं. सीएम जिले को विकास रफ्तार देने वाले हैं. सुपौल दौरे के दौरान सीएम नीतीश कुमार 22497.73 लाख की योजनाओं का उद्धघाटन और शिलान्यास करेंगे. साथ ही 111 योजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे. इस अवसर पर सुपौल में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की शुरुआत भी करेंगे. जैसे सड़क निर्माण, बुनियादी ढांचे और शिक्षा से संबंधित योजनाएं मुख्य हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को सुपौल आएंगे. इस इस दौरान 25 सौ करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे. मुख्यमंत्री पटना एयरपोर्ट से सुबह 10:00 बजे सुपौल के लिए रवाना होंगे. वह 10:45 पर सुपौल पहुंचेंगे. सीएम नीतीश कुमार सुपौल के मलाढ़ महादलित टोला स्टॉल का निरीक्षण और विकास कार्य का जायजा लेंगे.
यह भी पढ़ें:पटना में सुई की मस्जिद के पास फायरिंग, बदमाश मेडिकल शॉप में तोड़फोड़ कर फरार
सीएम नीतीश कुमार सरायगढ़-भपटियाही ओवरब्रिज का उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री भपटियाही थाना और पुलिस भवन का उद्घाटन करेंगे. साथ ही मुंगरार पुल सहित सुपौल, छातापुर, पिपरा, निर्मली और त्रिवेणीगंज विधानसभा में 22497.73 लाख की योजनाओं का उद्धघाटन और शिलान्यास भी करेंगे.
यह भी पढ़ें:1 लाख 40 हजार रुपए भी लिया, शारीरिक संबंध भी बनाया,जानिए गोड्डा और बांका का कनेक्शन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई योजनाओं के लाभार्थियों से मलाढ़ कार्यक्रम के दौरान बातचीत भी कर सकते हैं. सीएम लोगों की समस्याओं और सुझावों को सुनेंगे. जानकारी के अनुसार, सीएम के दौरे के दौरान सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. सरायगढ़ भपटियाही से किशनपुर तक पुलिस की गहन निगरानी है.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!