धक्का-मुक्की, चली कुर्सियां...जीविका दीदी की रसोई में जमकर बवाल
Supaul News: जीविका दीदी की रसोई में जमकर बवाल हुआ. इस दौरान दो गुट के बीत धक्का मुक्की के साथ कुर्सियां भी पटकी गई. मौके पर पहुंची पुलिस. दरअसल, कुछ दिन पहले जीविका डीपीएम की तरफ से दीदी की रसोई से कार्यरत तीन कर्मियों को कार्य में लापरवाही का आरोप लगाकर हटा दिया गया था.
Supaul: बिहार के सुपौल में एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर जीविका दीदी की रसोई में जमकर बवाल की घटना हुई है. बताया जा रहा है कि सुपौल के सदर अस्पताल परिसर में स्थित जीविका दीदी की रसोई में 6 अगस्त, 2024 दिन मंगलवार को जमकर बवाल हुआ है. जहां जीविका कर्मियों के दो गुटों में धक्का-मुक्की और मारपीट भी हुआ है.
जीविका दीदी और कर्मी से किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस
बताया गया है कि कुछ दिन पहले जीविका डीपीएम द्वारा दीदी की रसोई से कार्यरत तीन कर्मियों को कार्य में लापरवाही का आरोप लगाकर हटा दिया गया था. इसके बाद दीदी की रसोई में नए कर्मियों को भर्ती किया गया. इस बीच 6 अगस्त, 2024 दिन मंगलार को हटाए गए कर्मी अचानक दीदी की रसोई पहुंच गई. इन दौरान दीदी की रसोई में मौजूद जीविका दीदी और कर्मी से किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई.
दीदी की रसोई में हुए इस बवाल पर खूब चर्चा
दोनों गुटों के बीच बात हाथापाई तक पहुंच गई, जिसके बाद दीदी की रसोई में खूब हंगामा हुआ कुर्सियां पटकी गई. धक्का मुक्की भी हुई. हालांकि, सूचना पर पहुंची सदर पुलिस मामले को शांत कर जांच करवाया. वहीं, दीदी की रसोई में हुए इस बवाल पर खूब चर्चा हो रही है.
रिपोर्ट: सुभाष चंद्रा