Supaul Accident: सुपौल जिले में एक ऑटो पलटने से बड़ा सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में बिहार पुलिस के 4 पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं. घटना तब घटी जब पुलिस कर्मी एक कैदी को पहुंचाकर ऑटो से वापस त्रिवेणीगंज लौट रहे थे. इस बीच रास्ते में ऑटो पलट गया और यह हादसा हो गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के अनुसार, जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के गजहर के समीप देर रात NH327 पर ऑटो पलट गया. ऑटो पर सवार चार पुलिस कर्मी घायल हो गए. घायलों में एक ASI और तीन चौकीदार शामिल हैं. सभी घायल पुलिस कर्मी का अनुमण्डलिय अस्पताल त्रिवेणीगंज में इलाज कराया गया, सभी घायल पुलिस कर्मी की हालत में सुधार हो रहा है.


जमुई में भी हादसे का शिकार हुए थे पुलिस कर्मी


बता दें कि इससे पहले 30 दिसंबर, 2024 दिन सोमवार को जमुई जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया था. इस हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया था. मुख्य मार्ग पर मोना चिमनी के पास गश्ती के लिए निकले पुलिस वाहन और पाइप लदे ट्रैक्टर के बीच जोरदार टक्कर हो गईं थी. हादसे में पुलिस वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि, 4 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए थे.


​यह भी पढ़ें:जमुई में ट्रैक्टर और पुलिस वाहन की टक्कर, चालक की मौत और चार पुलिसकर्मी घायल


कैसे हुआ था हादसा, जानिए
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह हादसा उस वक्त हुआ जब पुलिस का गश्ती गाड़ी 3 ट्रकों का पीछा कर रही थी. ट्रकों से पास लेने की कोशिश में सामने से आ रहे ट्रैक्टर से जोरदार टक्कर हो गई. घटना के दौरान पुलिस वाहन असंतुलित होकर गड्ढे में पलट गया और हादसा हो गया.


यह भी पढ़ें:रात के 9 बजे थे, सोने की तैयारी कर रहे थे यात्री, तभी 16 मिनट बाद AC कोच में लगी आग


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!