Supaul News: दिल्ली में इलाज कराने आए रिटायर्ड IAS के घर चोरी, पुलिस जांच में जुटी
Supaul News: बरुआरी के वार्ड 11 बीआईपी रोड पर स्थित रिटायर्ड IAS बालमुकुंद झा के घर में बीती रात चोरी की घटना घटी. सुबह उनके भाई ने देखा कि घर के गेट की ग्रिल का ताला टूटा हुआ था और गेट खुला हुआ था. अंदर जाकर देखा तो तीन कमरों के ताले टूटे हुए थे और सभी कमरों में सामान बिखरा पड़ा था. गोदरेज, ट्रंक और अलमारी के ताले भी टूटे हुए थे और हर जगह सामान बिखरा हुआ था.
सुपौल: सदर थाना क्षेत्र के बरुआरी इलाके में रिटायर आईएएस अधिकारी बालमुकुंद झा के घर में भीषण चोरी की घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है. बालमुकुंद झा इलाज के लिए इन दिनों दिल्ली में हैं और उनका घर बंद था. बताया गया है कि उनके वार्ड नंबर 11 के बीआईपी रोड स्थित घर में रात को चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया.
जानकारी के लिए बता दें कि सुबह जब उनके छोटे भाई ने घर का गेट देखा तो ग्रिल का ताला टूटा हुआ था और गेट खुला हुआ था. अंदर जाकर देखा तो तीनों कमरों के ताले भी टूटे मिले और कमरों का सारा सामान बिखरा हुआ था. गोदरेज, ट्रंक और आलमारी भी खुली हुई थीं और हर जगह सामान तितर-बितर पड़ा था. चोरों ने घर की कई जगहों पर तोड़फोड़ की, लेकिन चोरी हुए सामान का पूरा आकलन बालमुकुंद झा के लौटने के बाद ही हो सकेगा.
इसके अलावा बता दें कि उनके छोटे भाई बगल में ही अपने घर में रहते हैं, लेकिन घटना की रात बालमुकुंद झा का घर सूना था, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने बड़ी चोरी को अंजाम दिया. पुलिस को घटना की जानकारी मिलने पर वह तुरंत मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच शुरू की. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है और चोरों का सुराग पाने की कोशिश कर रही है.
इनपुट- सुभाष चंद्रा
ये भी पढ़िए- दीपांकर ने गिरिराज पर साधा निशाना, कहा- शिक्षा बांटने की उम्र में थमा रहे त्रिशूल