सुपौल: सदर थाना क्षेत्र के बरुआरी इलाके में रिटायर आईएएस अधिकारी बालमुकुंद झा के घर में भीषण चोरी की घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है. बालमुकुंद झा इलाज के लिए इन दिनों दिल्ली में हैं और उनका घर बंद था. बताया गया है कि उनके वार्ड नंबर 11 के बीआईपी रोड स्थित घर में रात को चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के लिए बता दें कि सुबह जब उनके छोटे भाई ने घर का गेट देखा तो ग्रिल का ताला टूटा हुआ था और गेट खुला हुआ था. अंदर जाकर देखा तो तीनों कमरों के ताले भी टूटे मिले और कमरों का सारा सामान बिखरा हुआ था. गोदरेज, ट्रंक और आलमारी भी खुली हुई थीं और हर जगह सामान तितर-बितर पड़ा था. चोरों ने घर की कई जगहों पर तोड़फोड़ की, लेकिन चोरी हुए सामान का पूरा आकलन बालमुकुंद झा के लौटने के बाद ही हो सकेगा.


इसके अलावा बता दें कि उनके छोटे भाई बगल में ही अपने घर में रहते हैं, लेकिन घटना की रात बालमुकुंद झा का घर सूना था, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने बड़ी चोरी को अंजाम दिया. पुलिस को घटना की जानकारी मिलने पर वह तुरंत मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच शुरू की. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है और चोरों का सुराग पाने की कोशिश कर रही है.


इनपुट- सुभाष चंद्रा


ये भी पढ़िए-  दीपांकर ने गिरिराज पर साधा निशाना, कहा- शिक्षा बांटने की उम्र में थमा रहे त्रिशूल