लखनऊ/पटना: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सोमवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात करने यहां पहुंचे. मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. तेजस्वी ने कहा कि इस समय देश में अघोषित इमरजेंसी है. देश के संविधान से छेड़छाड़ हो रही है, सत्ताधारी पार्टी लोकतांत्रिक संस्थाओं का अपने फायदे के लिए इस्तेमाल कर रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सपा-बसपा गठबंधन के लिए अखिलेश को बधाई देते हुए तेजस्वी ने कहा, 'ये ऐतिहासिक फैसला है. बिहार में भी लालू जी और नीतीश जी एकजुट हुए थे. कोई नहीं सोचता था कि ऐसा होगा, लेकिन हुआ. महागठबंधन को चुनाव में भारी सफलता मिली, लेकिन बाद में नीतीश जी का मन बदल गया. उन्होंने भाजपा से गठबंधन कर लिया.'


उन्होंने आगे कहा, 'सीबीआई, ईडी सब भाजपा के अलायंस पार्टनर हैं, लालू जी इसीलिए जेल में हैं. मोदी जी उनको खतरा समझते थे. आज देखिए, कैसा माहौल है! एक्टर को गाली दी जा रही है, कहा जा रहा है पाकिस्तान चले जाओ. मुझ पर भी मुकदमा किया गया. जब मैं 13 साल का था, मेरी मूंछ भी नहीं आई थी, तब का मुकदमा अभी झेल रहा हूं.'


तेजस्वी ने कहा, 'लालू जी ने जिस गठबंधन की कल्पना की थी, आज वह साकार हुई है. अखिलेश जी और मायावती जी को उन्होंने धन्यवाद किया है.' वहीं, सपा मुखिया अखिलेश ने कहा कि पूरे देश कि जनता भाजपा सरकार से नाराज है. युवाओं को नौकरी का कोई भरोसा नहीं है. नोटबंदी और जीएसटी ने देश के व्यापारियों को संकट में डाल दिया. यूपी में गठबंधन की खुशी पूरे देश में है.


उन्होंने कहा, 'दिल्ली से कलकत्ता तक लोग भाजपा के खिलाफ खड़े हैं. दिल्ली-कलकत्ता के बीच अगर बुलेट ट्रेन दे देते तो शायद लोग खुश हो जाते. लेकिन बुलेट ट्रेन अगर आएगी भी तो अहमदाबाद से मुंबई तक ही चलेगी. हमने दिल्ली से पटना और रांची के लिए मांगी थी, इसलिए देश नराज है.' 


योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा, 'हमारे सीएम कितन अच्छे हैं! भाजपा का संदेश देते हैं, कहते हैं ठोक दो. भाषा इतनी संयमित है कि सांप-छछुंदर की बात करने लगते हैं. चुनौती देते हैं, कहते हैं कि दम हो तो आकर दिखा दो. जनता ने गोरखपुर, फूलपुर, कैराना में दम दिखा दिया. हम क्यों नाक रगड़ेंगे, हमारी सरकार थोड़े ही जा रही है, जिसकी जा रही है वो रगड़े.'


सपा प्रमुख ने कहा, 'हमें उम्मीद है, लोकसभा के लिए जिस समय मतदान होगा, यूपी के व्यापारी, किसान, गरीब भाजपा को उखाड़ फेकेंगे.' (इनपुट IANS से भी)