पटना: भारतीय जनता पार्टी के नेता रामेश्वर चौरसिया ने तेजस्वी यादव के आरोपों पर कहा कि तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेजप्रताप यादव जब स्वास्थ्य मंत्री थे, तब ऐसी घटनाएं हुआ करती थीं. लगता है वह उन्हीं अनुभवों को साझा कर रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव इस तरीके के आरोप लगा कर यह साबित कर रहे हैं कि वह हल्के हैं और इन सब आरोपों पर ही उनकी हंसी उड़ती है.


बीजेपी नेता ने कहा कि तेजस्वी यादव के पास जानकारी की कमी है. विदेशों से जो मशीन आती है, उसके लिए केंद्र सरकार कमिटी बनाती है और केंद्र सरकार की कमिटी ही यह तय करती है कि वह मशीनें कब आएंगी. राज्य सरकार का इस में बहुत ज्यादा दखल नहीं है.


उन्होंने कहा कि कोविड-19 नीति का अखाड़ा नहीं बनाना चाहिए. दिल्ली से सबक लेते हुए कोविड-19 को हराना चाहिए. गृह मंत्रालय से हमारी अपील है कि वह बिहार में भी दखल दे और जिस तरीके से दिल्ली को बचाया गया है उसी तरीके से बिहार को बचाए.


साथ ही यह भी कहा कि एंटीजन आर्टिफिशियल मशीन कौन बेहतर है, इसका सही जवाब तो दे सकते हैं. पॉलिटिशियन नहीं यह जानकारी तेजस्वी यादव के लिए जरूरी है.