पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखकर विशेष राज्य के दर्जा देने की मांग की है और इसके बाद बिहार में सियासत तेज हो गई है. तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा है कि नीतीश कुमार पलटी मारने के फिराक में हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने एक बयान में कहा, 'लोग जान चुके हैं कि पलटी मारने के लिए नीतीश कुमार भूमिका बना रहे हैं. वह ऐसी छवि बनाना चाहते हैं, जिससे साबित हो कि वह बिहार के विकास के लिए काम कर रहे हैं. विशेष राज्य की मांग के बहाने बीजेपी पर वह दबाव की राजनीति करना चाह रहे हैं. वह बीजेपी से दोस्ती तोड़ने का मौका टटोल रहे हैं, लेकिन सच्चाई तो यह है कि उन्हें (नीतीश) अपने वोट बैंक और मुख्यमंत्री बने रहने की चिंता है.'


तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे पर नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की और कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलने में सबसे बड़ी बाधा खुद नीतीश कुमार हैं. वह जब सीएम बने थे, तभी उन्होंने इसकी मांग की थी और वह लंबे समय से बिहार के मुख्यमंत्री हैं लेकिन अब तक बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल पाया. ऐसे में नैतिकता के आधार पर उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.'


आज भी तेजस्वी यादव ने विशेष राज्य के दर्जे पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया है और लिखा है, 'नीतीश कुमार,रामविलास पासवान और सुशील मोदी बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा विपक्ष से मांग रहे हैं या फिर किसी अदृश्य भूत-प्रेत से..केंद्र और राज्य मे आपकी सरकार है.फिर ये माँगने की नौटंकी, किससे? जनादेश चोरी करने के बाद भी ये अवसरवादी लोग विकास नहीं करने के बहाने ढूँढ रहे हैं.'


इसके अलावा नीतीश कुमार पर चुटकी लेते हुए एक और ट्वीट किया और लिखा कि नीतीश कुमार और सुशील मोदी बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा डोनाल्ड ट्रंप से मांग रहे हैं. उन्होंने ट्वीट में लिखा है, 'नीतीश कुमार और सुशील मोदी बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा Donald Trump से माँग रहे है क्या?जनता को बेवक़ूफ़ समझा है क्या?सीधे मोदी जी को कहने में डर लगता है क्या?नीतीश चाचा, चंद्रबाबु नायडू जी की तरह रीढ़ की हड्डी सीधी रख बतियाइए.बिहार का हक़ माँग रहे है कौनो भीख नहीं.'


 



तेजस्वी यादव के इस आक्रामक अंदाज के बाद जदयू-बीजेपी के नेताओं का क्या रिएक्शन होगा ये देखने वाली बात होगी.