Bihar Politics: बिहार की राजनीति में 6 जनवरी, 2025 सोमवार का दिन काफी गहमागहमी वाला है. एक तरफ जहां प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने सोमवार भोर में 4 बजे गांधी मैदान से हिरासत में ले लिया. वहीं, दूसरी तरफ आज सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा वैशाली पहुंची है. पटना में सियासी हलचल और हंगामा खूब हो रहा है. वहीं, सीएम नीतीश कुमार वैशाली को करोड़ों की सौगात दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को पटना सिविल कोर्ट से जमानत मिल गई है. पटना पुलिस ने प्रशांत किशोर को कोर्ट में पेश किया था. प्रशांत किशोर को पुलिस दूसरे गेट से कोर्ट के अंदर ले गई थी. इससे पहले प्रशांत किशोर को पुलिस ने पटना गांधी मैदान से सोमवार भोर में 4 बजे जबरन उठा लिया था. प्रशांत किशोर को पटना एम्स में मेडिकल टेस्ट के बाद सिविल कोर्ट में पेश किया गया था, जहां कोर्ट ने प्रशांत किशोर को जमानत दे दिया है.


यह भी पढ़ें:भोर में 4 बजे गिरफ्तारी, दोपहर 12 बजे मिली जमानत, साढ़े 8 घंटे रहे हिरासत में


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के तहत वैशाली पहुंचे. वैशाली के ग्राम नगवां पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने 318 करोड़ की लागत से 125 योजना उद्घाटन और शिलानायास किया. सीएम नीतीश ने जल-जीवन-हरियाली अभियान अन्तर्गत पोखर के सौन्दर्गीकरण का भी लोकार्पण किया. साथ ही तालाब, ग्रामीण पुस्तकालय का लोकार्पण और खेल मैदान में विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन/शिलान्यास किया.


यह भी पढ़ें:Bihar Politics: बीजेपी-जदयू विधायक में खटपट! गोपाल मंडल ने इंजीनियर शैलेंद्र को घेरा


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!