Vaishali Crime News: बिहार में आए दिन गोलीबारी की घटना को अपराधी बेधड़क होकर अंजाम देते हैं. ऐसा ही एक और मामला बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर से सामने आया है. जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े जिम के अंदर घुसकर सरेआम गोलियां चलाई है. साथ ही अपराधियों ने जिम संचालक से 30 लाख रुपए की रंगदारी की मांग भी की है. ये पूरा मामला हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र के मस्जिद चौक स्थित टाइटन जिम की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जहां दिनदहाड़े नकाबपोश 2 अपराधियों ने जिम में घुसते ही ताबर-तोर फायरिंग करना शुरू कर दिया. हालांकि, गनीमत रही की गोली किसी जिमर को नहीं लगकर जिम में एक्सरसाइज करने वाली पुल अप मशीन में लगी.


ये भी पढ़ें: पुलिस ने जब्त किया साउंड सिस्टम का वाहन, नाराज दुर्गा पूजा कमेटियों का भड़का गुस्सा


वहीं, सभी लोग गोली की आवाज सुनते ही भागने लगे, 2 की संख्या में दोनों हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े जिम में फायरिंग करना शुरू कर दिया. अपराधियों का एक साथी नीचे बाइक पर अपने बाकी दो अपराधी साथियों का इंतजार कर रहा था. जो जिम में फायरिंग के घटना को अंजाम दे रहा था. दोनों साथ ही जीम के ऊपरी तल्ला से उतरकर, जिम में फायरिंग की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया.


जिम संचालक शुभम के नंबर पर फायरिंग के बाद अपराधियों ने मैसेज भी किया और बताया कि इस बार गोली तुम्हारी बॉडी पर चलेगी. अपराधियों ने फोन पर जिम संचालक से कहा पहले तुमसे 15 लाख रुपए रंगदारी की मांग थी. अब मेरे लड़कों को मेहनत करना पड़ा, इसलिए अब 30 लख रुपए रंगदारी तुम्हें देना पड़ेगा, नहीं तो अंजाम इससे भी भयावह और बुरा होगा. 


बता दें कि जिम संचालक से निरंतर सिंह के नाम से रंगदारी की मांग की जा रही है और अपराधी द्वारा वर्चुअल नंबर का इस्तेमाल किया जा रहा है. पुलिस एक तरफ दावा कर रही है कि निरंतर सिंह लंबे समय से जेल की सलाखों में है, लेकिन उसके लड़के लगातार वैशाली जिले में तांडव मचा रहे हैं. 


ये भी पढ़ें: दुर्घटनाग्रस्त 'बागमती सुपरफास्ट एक्सप्रेस' के यात्री सुरक्षित पहुंचे दरभंगा


जिम संचालक शुभम के साथ रंगदारी से पूर्व आधा दर्जन मामला निरंतर और उसके परिवार के विरुद्ध वैशाली पुलिस ने दर्ज कर रखा हैं. इसके पहले निरंतर सिंह के गैंग ने हाट्सरगंज स्थित रीता पैलेस पर भी रंगदारी नहीं देने पर निरंतर सिंह के गुर्गे ने गोलीबारी की थी.


जिम में गोलीबारी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. इसको लेकर टाइटन जिम के ट्रेनर बताते हैं कि जिम में डर के माहौल के कारण बहुत लोग और छात्र अब जिम नहीं आ रहे हैं.  


इनपुट - रवि मिश्रा


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!