वैशाली में जांच टीम भी नहीं दिलवा सकी गरीबों को आनाज, कालाबाजारी से निवाले पर लगा ग्रहण
Vaishali Latest News: वैशाली के लालगंज में दबंग गोदाम प्रबन्धक ने गरीबों के अनाज की कालाबाजारी का मामला सामने आया है. कालाबाजारी की जांच करने पहुंची टीम को गोदाम की चाबी नहीं दिया गया. इसके बाद जांच टीम ने गोदाम को सील कर दिया.
Vaishali News: वैशाली के लालगंज के खरौना पंचायत इन दिनों सुर्खियों में है. इस पंचायत में पैक्स गोदाम में चल रहे पीडीएस को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को किसी ने गुप्त सूचना दिया कि इस पीडीएस में अनाज घोटाला हुआ है. इस सूचना पर लालगंज बीडियो नीलम कुमारी सोमवार को खरौना पैक्स गोदाम पर अचानक पहुची. गोदाम बंद था. जिसके बाद गोदाम खोलकर खाद्यान जांच करने के लिए गोदाम का चाभी मांगी. जिला से कालाबाजारी की जांच करने पहुंची टीम को गोदाम का चाबी नहीं दिया.
निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष राजन कुमार उर्फ कन्हाई सिंह ने बताया कि गोदाम का चाभी गोदाम प्रबंधक के पास है और वही पीडीएस दुकान चलाते है. गोदाम प्रबंधक को बुलाने के लिए कहा गया. गोदाम प्रबंधक अजय सिंह के परिजन ने बीडीओ से कहा कि वे बीमार है, इस वजह से अभी नहीं आ सकते है. जिसके बाद बीडीओ के आदेशानुसार गोदाम पर लगे ताले के ऊपर एक ताला और मार दिया गया.
एसडीओ की तरफ से तीन सदस्यीय टीम गठित कर मामले के जांच करने का आदेश दिया गया. आदेशानुसार बीडीओ नीलम कुमारी के नेतृत्व में राघोपुर एमओ विनोद कुमार, बिदुपुर एमओ अभिमन्यु कुमार,ललगंज एमओ संतोष कुमार मंगलवार को खरौना पंचायत के कुशदेय गांव स्थित पैक्स गोदाम पर पहुंचे. पुनः गोदाम के चाभी की मांग की गई. मगर इस बार भी चाभी नहीं मिल सका. जिसके बाद वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर गोदाम को सील कर दिया गया.
यह भी पढ़ें:कैमूर में 1 दारोगा और 2 सिपाही के भरोसे शराबबंदी कानून! पढ़िए रिपोर्ट
इस मामले में लालगंज एमओ संतोष कुमार ने गोदाम पर चौकीदार बहाल करने को लेकर लालगंज थाना में आवेदन दिया. इस संबंध में बीडीओ नीलम कुमारी का कहना है कि गोदाम में खाद्यान की कालाबजारी की सूचना पर वरीय अधिकारी के आदेश पर टीम जांच करने पहुंची है, मगर चाभी नहीं मिलने के कारण जांच नहीं हो सकी.
हालांकि गोदाम सील कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर जांच कर ली जाएगी. बता दें कि इस मामले में आवेदक मानपुर निवासी वरुण कुमार ने जिलाधिकारी एवं एसडीओ आवेदन देकर जांच कराने की मांग की थी. जिसके बाद यह कार्रवाई की जा रही है.
रिपोर्ट: रवि मिश्रा
यह भी पढ़ें:आ गया तिरहुत स्नातक उपचुनाव का रिजल्ट, वंशीधर ब्रजवासी ने दर्ज की जीत
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!