`10 लाख नौकरियों की घोषणा की थी, उसका एक बड़ा हिस्सा पूरा भी हुआ`, बोले डिप्टी सीएम Tejashwi Yadav
Nov 02, 2023, 23:23 PM IST
शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि प्राथमिक और माध्यमिक तथा उच्चतर माध्यमिक शिक्षा के 70 हजार 545 मिलाकर कुल 1 लाख 20 हजार 336 शिक्षकों की बहाली की गई है. यह ऐतिहासिक है कि इतनी नौकरियाँ एक ही स्थान पर नहीं मिलीं. दूसरे राज्यों के बच्चों को भी यहां नौकरी मिलती थी. हमारे जो लोग बाहर रह रहे थे उन्होंने आवेदन किया और आज उनकी बहाली हो रही है. केरल, कर्नाटक, पंजाब, उत्तराखंड, यूपी, महाराष्ट्र, असम समेत कई अन्य राज्यों के लोगों को नौकरियां मिलीं. बिहार की परीक्षा में ओमान और कतर से आये लोग भी शामिल हुए. और क्या कहा, जानने के लिए वीडियो देखें.