`दस फीसदी आरक्षण वाले अंग्रेजों के थे दलाल... जो बन गए सैकड़ों एकड़ जमीन के मालिक`, बिहार सरकार के मंत्री Alok Mehta
Jan 22, 2023, 20:39 PM IST
बिहार सरकार के मंत्री आलोक मेहता ने विवादित बयान दिया है उन्होंने कहा कि जगदेव बाबू उसी 90 प्रतिशत लोगों के हिस्सा हैं जिनके लिए उन्होंने लड़ाई लड़ी. आजादी से पहले अंग्रेजों के समय में बाप दादाओं को प्रताड़ित किया गया. बाद में उनके दलालों ने किया, जिसे जगदेव बाबू 10 प्रतिशत का हिस्सेदार बताते हैं. उन्हीं के पास सारी जमीने हैं जो अंग्रेजों की दलाली के एवज में जमीनें मिली. अंग्रेजों ने दलाली के रूप में सैकड़ों एकड़ जमीन देकर जमींदार बनाकर चले गए.
Source: ANI