बुजुर्ग का अनोखा प्रदर्शन, गाजे-बाजे के साथ निकाली बारात, जानिए क्या है पूरा मामला
Sep 08, 2022, 19:00 PM IST
वायरल वीडियो रोहतक जिले के गांव गांधरा निवासी का. यहां 102 साल के दुलीचंद को कागजों में मृतक घोषित कर दिया गया. जिसके बाद बुजुर्ग का पेंशन बंद कर दिया गया. गुरुवार को पीड़ित बुजुर्ग खुद को जिंदा साबित करने के लिए रथ पर सवार होकर बारात निकाली. बुजुर्ग दुलीचंद ने बताया कि वह 102 साल के हैं. लेकिन समाज कल्याण विभाग ने उन्हें मरा हुआ बताकर उनकी सामाजिक सुरक्षा पेंशन बंद कर दी है. दुलीचंद ने कहा कि पेंशन दोबारा से शुरू करवाने के लिए कई दिन से समाज कल्याण विभाग के कई चक्कर लगाए. लेकिन किसी ने नहीं सुनी. इन्होंने बताया कि ऑफिसर एक दूसरे के आफिस भेज देते हैं. अधिकारी कहते है की जिंदा होने का कोई कागज है तो दिखाओ.