Prashant Kishor के `जन सुराज` अभियान में शामिल हुए 12 पूर्व आईपीएस अधिकारी
May 07, 2023, 14:03 PM IST
जन सुराज अभियान को गति देने की मुहिम लगातार चल रही है. पिछले सप्ताह छह अवकाश प्राप्त आईएएस अधिकारी पटना कार्यालय में शामिल हुए , रविवार को 12 आईपीएस अधिकारी इस अभियान में जुड़े हैं, हालांकि जन सुराज कार्यालय में 8 आईपीएस अधिकारी ही पहुंचे जबकि 4 आईपीएस अधिकारी किसी कारण से नही पहुंच पाए लेकिन उन्होंने अपनी सहमति जरूर दी.