Bihar के Rohtas में पुल के पाइप के बीच फंसा 12 साल का बच्चा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Jun 08, 2023, 15:59 PM IST

Rohtas (Bihar News): खबर रोहतास जिला से है. जहां नासरीगंज थाना क्षेत्र के नासरीगंज--दाउदनगर सोन पुल पर एक 12 वर्षीय बच्चा कल से फंसा हुआ है. चुकी पिछले कई घंटों से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है लेकिन अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है. एनडीआरएफ की टीम लगातार काम में लगी है. पिलर को एक तरफ से काटा जा रहा है. स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौके पर मौजूद हैं तथा प्रशासन की टीम को पूरी मदद पहुंचा रहे हैं. चुकी मौके पर सभी तरह के इक्विपमेंट भी रखे गए हैं. लोगों का कहना है कि रात से ही वे लोग राहत एवं बचाव में लगे हुए हैं. बता दें कि रंजन नामक एक बालक जो मानसिक रूप से कमजोर है. वह नासरीगंज से दाउदनगर की तरफ जाने वाली सोन नदी पर बने पुल के पिलर में फस गया है. जिसे निकालने की कोशिश हो रही है. कल से ही बच्चे को ऑक्सीजन दी जा रही है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link