12 साल के रिपोर्टर ने सिस्टम को जगा दिया...शिक्षा बोले- मेरा नंबर नोट कर लो | Godda Viral Video
Aug 06, 2022, 14:52 PM IST
झारखंड के गोड्डा (Godda Viral Video) में 12 साल के एक बच्चे की रिपोर्टिंग ने सरकारी सिस्टम को जगा दिया है. सरफराज (Godda Sarfaraz Video) ने लकड़ी में बोतल लगाकर रिपोर्टर की तरह स्कूल की खामियां दिखाता है. सरफराज की रिपोर्टिंग की ख़बर जगरनाथ महतो तक भी पहुंची. शिक्षा मंत्री ने फोन पर सरफराज से बात की.